सहारनपुर। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की एक बैठक किला
नवाबगंज रिंग रोड गली नंबर 2 में संपन्न हुई। इस अवसर पर समाजवादी
पार्टी छोड़ कर आए कलीम मलिक व दर्जनों भर लोगों का चौधरी इजहार बबलू ने
पार्टी में शामिल कर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चौ. इजहार बबलू ने कहा कि सहारनपुर
जिले में तेजी के साथ बढ़ रहा है एमआईएम का कुनबा लोग असदुद्दीन ओवैसी की
विचारधाराओं से प्रभावित होकर पार्टी में तेजी के साथ जुड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि ओवैसी बेबाक लीडर बेखौफ कयादत हमें फक्र है नाज है
कि हमें इतना खिदमतदार ईमानदार पढ़ा लिखा लीडर मिला है जिनको देखकर अकलियत
के चेहरों पर खुशी देखने को मिलती है। बैठक में जिलाध्यक्ष चौधरी
इजहारबबलू ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की
भाजपा सरकार में महिलाओं व किसान मजदूरों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा
है उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रही है इस सरकार में बहू
बेटियां सुरक्षित नहीं है चारों तरफ जंगलराज कायम है प्रदेश में गुंडाराज
को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार चलाने में नाकाम
साबित हो रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता मुफ्ती कासिम व संचालन जिला सचिव
कारी मोहम्मद मुस्तकीम ने किया। ’पार्टी में शामिल होने वालों के नाम सपा
के कलीम मलिक,मुफ्ती कासिम, शाहिद मलिक, अब्दुल्ला खान,सफीक मलिक, वसीम
मलिक, रियासत,हाजी दिलशाद, फैसल अहमद, इमरान मलिक, अयाज अहमद,अकरम राणा,
सलीम कुरेशी,अयूब खान,सावेज अली,अनीश खान,मुस्तकीम,सलमान,फरमान अली,आसिफ,
अरशद,जिगरिया खान आदि लोगों ने पार्टी का दामन थामा।
भाजपा सरकार में किसान, महिलाओं का उत्पीडन बढ़ा: चौ.इजहार
• SKS NEWS भारत की बात