गंगोह के बैनर तले संविदा कर्मियों ने बवजह की गई वेतन कटौती के विरोध में आमरण अनशन शुरु कर दिया है।
नगर पालिका के संविदा कर्मचारी सेठपाल पुत्र धीरा सिंह नेतृत्व में आमरण अनशन शुरु कर दिया गया है। आन्दोलनरत संविदा कर्मियों का कहना है कि सितंबर माह के वेतन से बिना किसी कारण के वेतन काट लिया गया। वेतन काटे जाने के संबंध में दिनांक 9 अक्टूबर को नगर पालिका गंगोह में प्रार्थना पत्र दिया गया तथा उक्त प्रार्थना पत्र के संबंध में अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते नगर पालिका गंगोह में राजेंद्र, अनिल, अनिरुद्ध, छोटेलाल, सत कुमार, ठाकुर राज सिंह, सुशील, पदमा, अजय राजेश आदि द्वारा नगर पालिका परिसर में अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरु कर दिया गया है। संविदा कर्मियों का कहना है कि मांगे पूरी न होने पर समस्त सफाई कर्मचारी काम बंद हड़ताल को मजबूर होगे। उधर हडताली सफाई कर्मियों के बीच पहुंचकर एसडीएम हिमांशु नागपाल ने उनकी मांगों के बारे जानकारी लेकर हडताल स्थगित करने का आश्वासन दिया। मगर आन्दोलनकारी अनशन खत्म करने को तैयार नही हुए। एसडीएम दीपांशु नागपाल के अनुसार नगरपालिका के ईओ से जानकारी के बाद उनकी जायज मांगों का निराकरण किया जायेगा।
बेवजह वेतन काटे से गुस्सायें सविंदाकर्मियों ने किया आमरण अनशन शुरु: स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन उत्तर प्रदेश से सम्बद्ध शाखा
• SKS NEWS भारत की बात