सहारनपुर। बेहट से मां शाकुम्भरी तक 4लेन बनाने के प्रस्ताव पर गंभीरता
से विचार कर फैसला लेने के लिए आज गांव नागल माफी कस्बा बेहट के
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन
भेजा।
जिलाधिकारी कार्यालय पर ग्रामीणों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए डीएम को
सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया कि बेहट कस्बे से मां शाकुम्भरी तक रोड 4लेन
बनाने का प्रस्ताव है। जो कि समझ से परे है, क्योंकि इस मार्ग पर आवागमन
शून्य के बराबर रहता है। साले में माता शाकुम्भरी मेले के दौरान लगभग 15
दिन तक ही चहल-पहल रहती है, हो सकता है कि किसी की जमीन 4 लेन के अंदर
आने से उसे करोड़ों का फायदा हो जाए लेकिन इससे जनता को कोई लाभ होने वाला
नहीं है। इस ब्रांच रोड पर 1 या 2 वाहन ही चलते हुए मिलेंगे। इस परियोजना
पर सरकार के करोड़ों रूपये व्यर्थ जायेंगे। जनता को इससे कुछ सुविधा नहीं
होगी। ग्रामीणों ने सुझाव दिया कि अगर मां शाकुम्भरी से देहरादून तक एक
टनल बने और तब यह ब्रांच रोड 4 लेन बने तभी फायदा है।
ग्रामीणो ने सुझाव दिया है कि इस परियोजना पर एक बार पुनः विचार किया
जाना आवश्यक है। डीएम से मिलने वालों में मुख्य रूप से वीर सिंह, रईस,
राजकुमार, प्रतिमा, शिवानी, रजत कुमार, सुषमा मुख्य रहे।
बेहट से मां शाकुम्भरी तक 4 लेन जनता के हित में नहीं ग्रामीणों ने सीएम से पुनः समीक्षा करने की मांग की