सहारनपुर: थाना बेहट पुलिस ने एक बडी कार्रवाई करते हुए जंगलों से अवैध रूप से खैर की लकड़ी से भरी एक गाडी तथा पेड़ काटने वाले उपकरणो सहित किया चार को गिरफ्तार।यही नही देवबन्द पुलिस ने भी एक कार्वाई करते हुए भांग से भरा एक अवेध ट्रक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी बेहट के कुशल नेतृत्व में आज थाना बेहट पुलिस व वन विभाग द्दारा गस्त के दौरान 04 अभि0गणो को 1- गालिब पुत्र गुलफाम निवासी मौ0 कस्सावान कस्बा व थाना बेहट जनपद सहारनपुर 2-मुनीर पुत्र भूरा निवासी मौ0 कस्सावान कस्बा व थाना बेहट जनपद सहारनपुर 3- अफजल पुत्र आबुल हसन निवासी मौ0 कस्सावान कस्बा व थाना बेहट जनपद सहारनपुर 4-राहुल पुत्र मोहन निवासी म0न0 14 करणपुर थाना डालनवाला देहरादून (उत्तराखण्ड ) के द्दारा चोरी से प्रतिबन्धित वन क्षेत्र से प्रतिबन्धित खैर की लडकी काटकर गाडी मे भरकर लाते समय 01 अदद गाडी वैगन आऱ न0 यू0पी0 15 एन 3735 जिसमे 15 बोटे खैर काटने के उपकरण 02 अदद आऱे व 01 कुल्हाडा के साथ बीट क्षेत्र बेहट से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 431/2020 धारा 379/411 भादवि0 व 33,52,भारतीय वन अधि0 1927 पंजीकृत किया गया । अभि0 गणो को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
गिफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्र-व0उ0नि0 मौ0 राशिद खाँ
का0 500 विकल सोम का0 1029 नितिन तोमर उप वन क्षेत्राधिकारी महेन्द्र सिंह नरेश कुमार माली
न्यूनतम वेतन भोगी क्रमी राजेन्द्र सिंह थे।इसके अलावा थाना देवबन्द पुलिस ने ही रियाजुल हसन पुञ नाजिर,अश्वनी शर्मा उर्फ कपिल शर्मा पुञ बिजेन्दर शर्मा एवम ताहिर पुञ शराफत को देवबन्द पुलिस ने भांग से लदे एक अवैध ट़क सहित किया गिरफ्तार किया।
बेहट पुलिस ने खैर की लकड़ी से भरी गाड़ी पकड़ी तो देवबन्द पुलिस ने भांग से लदा अवैध ट्रक लिया अपने कब्जे मे