सहारनपुर। युवा गुर्जर महासभा की एक बैठक मौहल्ला पंजाबी बाग में आयोजित
की गयी। बैठक में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की लड़की निकिता तोमर की दिन दहाड़े
कांग्रेस विधायक के भाई के द्वारा की गई हत्या की कड़े शब्दों में निंदा
की गई। निकिता तोमर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए युवा गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय प्रमुख
महासचिव लोकेश गुर्जर ने कहा कि निकिता तोमर की हत्या न केवल एक हिंदू
समाज की बेटी की हत्या है अपितु समस्त भारत वर्ष की बेटियों की हत्या है।
जिस तरह से एकतरफा प्यार में तौफीक नामक लड़के ने निकिता तोमर की
दिनदहाड़े हत्या की है वह एक जघन्य अपराध है। उस लड़के की मां ने उस लड़की
के परिवार वालों को धमकाया व इस्लाम धर्म अपनाकर अपने बेटे से शादी के
लिए दबाव बनाया द्य जब वह लड़की दबाव में नहीं आई तो उसकी गोली मारकर
हत्या कर दी गई। हरियाणा सरकार के द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार
किया गया है व एसआईटी टीम बनाई गई है तथा फास्ट ट्रैक कोर्ट का भी गठन
किया गया है अभी जो जानकारी मिल रही है उसमें 30 दिन में चार्जशीट लगाने
की बात कही गई है। हमारी सरकार से मांग है इसके साथ साथ लव जिहाद के एंगल
को भी इसमें जोड़ा जाए व जिन पुलिसकर्मियों ने जानकारी होने के बाद भी आज
तक इस घटना में कार्रवाई नहीं की है उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए।
लड़के की मां बाप को भी चार्जशीट में शामिल कर उनको गिरफ्तार करके जेल
भेजा जाए। जिस तरह से राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, जयंत चौधरी,
धर्मेंद्र यादव सहित तमाम राजनीतिक व्यक्ति हाथरस में जाकर राजनीति करने
लगे थे आज उनका कोई बयान न आना यह साबित करता है कि यह तमाम लोग
सिलेक्टिव राजनीति करते हैं और इनकी सिलेक्टिव राजनीति के कारण ही आज बहन
बेटियों की इज्जत दाव पर लग चुकी है राजस्थान के अंदर टोंक में गुर्जर
समाज की लड़की के साथ में मुस्लिम लड़कों के द्वारा गैंगरेप किया गया था
उसमें राहुल गांधी का कोई बयान नहीं आया इसी तरह से करौली में दिनदहाड़े
लड़की की हत्या की गई वहां पर राहुल गांधी का कोई बयान नहीं आया पालघर में
घटना हुई वहां पर राहुल गांधी या तमाम इस तरह की राजनीतिक लोगों का कोई
बयान न आना सिलेक्टिव राजनीति को दर्शाता है।जहां पर इनकी वोट बैंक का
मामला होता है वहां पर यह लोग राजनीति करने नहीं जाते हैं हाथरस के अंदर
पूरे प्रशासन की पाबंदी के बावजूद यह तमाम लोग वहां पर राजनीति करने के
लिए गए। दिल्ली के नजदीक होने के बावजूद ना ही तो राहुल गांधी न उनकी बहन
प्रियंका गांधी न जयंत चौधरी और ना ही धर्मेंद्र यादव वहां गए। न ही
ट्विटर फेसबुक के माध्यम से भी उस बेटी के परिजनों को इन्होंने सांत्वना
नहीं दी और ना ही सरकार से अपनी पार्टी के विधायक के भाई के खिलाफ कड़ी
कार्रवाई करने के लिए मांग की। यह सब दर्शता हैं की भारत के अंदर किस तरह
से सिलेक्टिव राजनीति की जा रही है द्य मेरा सरकार से आग्रह रहेगा कि इस
केस में जल्द से जल्द निष्कर्ष तक पहुंचा जाए व इस तरह की जितने भी मामले
पेंडिंग है उन सभी मामलों में शीघ्र अति शीघ्र कठोर कार्रवाई की जाए।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महमंत्री परवीन राठौर , प्रदेश प्रवक्ता
दीपक चौधरी, प्रदेश सचिव मनोज चौधरी जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह ,प्रदेश
सचिव हिमांशु अलीपुरा, प्रदेश सचिव अरविन्द चौधरी ,प्रदेश कार्यालय
प्रभारी अमर सिंह गुर्जर , महानगर अध्यक्ष शिव विकास सिंह ,जिला प्रभारी
प्रमोद सिरोही, जिला महामंत्री सुमित चौहान, जिला उपाध्यक्ष सुभाष राठोर
आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बल्लभगढ की घटना पर गुर्जरों में रोष निकिता तोमर को श्रद्धाजंलि अर्पित की: युवा गुर्जर महासभा महासचिव लोकेश गुर्जर