मुम्बई: गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 629 अंक उछलकर 38,697 और निफ्टी 175 अंकों की तेजी के साथ 11,422 के स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बढ़त रही।एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 450 अंक से अधिक चढ़ गया। इसके अलावा अमेरिकी बाजारों के सकारात्मक रुख से भी घरेलू बाजार में तेजी नजर आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 466.26 अंक या 1.22 प्रतिशत के लाभ से 38,534.19 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.45 अंक या 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,376 अंक पर कारोबार कर रहा था। शुरुआत में सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया।
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 629 अंक उछला Sensex