सहारनपुर। अभी खनन के पट्टे और घाट शुरू भी नही हुए और खनन माफियाओं ने
अवैध खनन को अंजाम देना शुरू भी कर दिया।हरियाणा और उत्तराखंड से जमकर
अवैध खनन के परिवहन सहारनपुर के रास्ते हो रहा है जिसकी जानकारी सहारनपुर
प्रशासन को होने के बाद भी इस पर शिकंजा कसा नही जा रहा है जिसका फायदा
इन खनन माफियाओं को मिल रहा है।
आखिर कैसे ये खनन माफिया निडर अवैध खनन का परिवहन कर रहे हैं जबकि यह
आदेश है कि जो भी वाहन अवैध खनन से भरा हुआ पाया जाएगा उसको सीज कर
ड्राइवर व परिचालक पर कानूनी कार्यवाही तो होगी ही वहीं उस पर भी
कार्यवाही की जाएगी जहां से यह अवैध खनन लाया जा रहा है।बावजूद इसके जमकर
अवैध खनन का अवैध परिवहन किया जा रहा है आखिर किसकी शै पर ?
कौन है वह मास्टरमाइंड जिसने नीचे से लेकर ऊपर तक अधिकारियों की जुबान को
बंद किया हुआ है ?
बीती रात भी एसडीएम नकुड़ हिमांशु नागपाल ने अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही
करते हुए अवैध खनन से लदे 3 ट्रकों को सरसावा चेक पोस्ट पर सीज किया
जिसके बाद से खनन माफियाओं में हड़कंप से मच गया।जहां एसडीएम नकुड़ हिमांशु
नागपाल ने अवैध खनन को बर्दाश्त न करने की बात कही वहीं वह टीम कहीं नजर
नही आती जिसे पिछले वर्ष गठित किया गया था।कहाँ है वह टीम जबकि
बुग्गावाला उत्तराखंड से अवैध खनन आ रहा है , हरियाणा से अवैध खनन आ रहा
है लेकिन टीम लापता है।जब कभी भी स्थानीय प्रशासन या विभाग से इस अवैध
खनन को लेकर बात की जाती है तो उनके द्वारा यही जुमला बार बार दुहराया
जाता है कि इसकी जांच करेंगे अवैध खनन के लिए लिए एक टीम गठित की जा रही
है जिससे अवैध खनन पर रोक लगेगी।
लेकिन न तो अब तक कोई टीम ही बनी है और ना ही कोई ठोस कार्यवाही इन खनन
माफियाओं के खिलाफ प्रशासन द्वारा की जा रही है।बस इक्का दुक्का खनन से
लदी गाड़ियों को पकड़कर खानापूर्ति कर दी जाती है और बस लग गया अवैध खनन पर
लगाम,टीम ने कर दिया काम।
सहारनपुर कमिशनर ,डीआईजी और डीएम साहब लगातार अवैध खनन को लेकर शक्ति
में दिखाई देते हैं लेकिन बावजूद इसके जिस तरह से हरियाणा और उत्तराखंड
से भारी मात्रा में अवैध खनन यूपी में आ रहा है वह भी अपने आप में एक
सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर किसकी देखरेख में यह अवैध खनन आ रहा है।पिछले
वर्ष दिसंबर में सहारनपुर से एक टीम सीमांकन और अवैध खनन की जांच को लेकर
हरियाणा गयी थी जहां के टापू व बेलड़ा घाट पर हो रहे अवैध खनन ओर छापेमारी
करते हुए अवैध खनन की कई गाड़ियों को पकड़ा था वहीं सीमांकन की जांच में
दोनो ही घाट यूपी में पाए गए थे लेकिन अभी तक इस जांच को कोई क्लीन चिट
नही मिला यह मामला भी प्रशासन ने ठंडे बस्ते में डाल दिया आखिर क्या मनसा
है प्रशासन और शासन की ?
अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करने में प्रशासन की टीम की लापता थानों के सामने से ही निकल रहे हैं अवैध खनन के वाहन, प्रशासन की कार्यशैली संदिग्ध