सहारनपुर। भूरादेव माता शाकुम्भरी देवी मंदिर सनातन संघर्ष समिति के तत्वावधान में आशुतोष शर्मा द्वारा 25 दुकानें व 15 बीघा जमीन पर सम्बन्धित कर्मचारी से सांठ-गांठ कर किये जा रहे अवैध कब्जे को हटाने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। भूरादेव माता शाकुम्भरी देवी मंदिर सनातन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि तीन दिन पूर्व ज्ञापन दिया गया था, परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नही की गयी है। धरने पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेन्द्र सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, दीपक सैनी एवं निर्देश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
अवैध कब्ज़ा हटाए जाने की मांग: आशुतोष शर्मा