सहारनपुर। काशीराम कालोनीवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर
कालोनी के पार्क में चलायी जा रही अवैध गौशाला का संचालन रोके जाने की
मांग की।
कालोनीवासियों का कहना था कि पेपर मिल रोड स्थित मा.काशीराम आवासीय
कालोनी में कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा कालोनी के पार्क में अवैध गौशाला
का संचालन कराया जा रहा है जिससे उनके बच्चों व वृद्धों पार्क में जाने
से रोका जाता है और पूरी कालोनी में गन्दगी फैलायी जा रही है।
कालोनीवासियों ने गौशाला का संचालन कालोनी से बाहर कराये जाने की मांग की
है। मिलने वालों में मुख्य रूप से सुमित्रा नौटियाल, पीयूष गौतम,चंद्रभान
गौतम, किरणपाल, नरेन्द्र, गौरव, मांगेराम, ओमपाल, करम सिंह, गीता, सत्तो,
मौली आदि मुख्य रहे।
अवैध गौशाला के संचालन पर रोक लगाने की मांग