आयुष्मान भारत योजना गोल्डन कार्ड बनाये जाने में तेजी लाई जाए-जिलाधिकारी 17 अक्टूबर तक विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत संपूर्ण जनपद में सफाई कार्यक्रम चलायें जाए - अखिलेश सिंह


सहारनपुर, दिनांक 13 अक्टूबर, 2020 (सू0वि0)।
जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने निर्देश दिए है कि जिन गावं में एक भी
लाभार्थी का आयुष्मान भारत के तहत एक भी गोल्डन कार्ड नही बना है उन्हे
चिन्हित कर तत्काल कार्रवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जननी
सुरक्षा योजना के तहत माता के स्वास्थ्य के साथ-साथ नवजात शिशु के



टीकाकरण में भी तेजी लाई जाये। उन्होने कहा कि 17 अक्टूबर तक विशेष सफाई
अभियान चलेगा। जिसके तहत सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूल-काॅलेज, जिला
चिकित्सालय, सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 आदि पर विशेष सफाई के साथ-साथ
सैनिटाइजेशन का कार्य भी भली प्रकार से किया जाये। उन्होने कहा यह दिखना
चाहिए कि विशेष सफाई अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी
स्तर पर लापरवाही अक्षम्य होगी।
श्री अखिलेश सिंह आज सर्किट हाउस सभागार में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की
मासिक समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को आम आदमी
की पहुंच तक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान चल रहा है जिसमें
आशाएं डोर-टू-डोर यह सर्वे करती रहे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कितने
बच्चों का जन्म हुआ। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान शासन की
अन्य योजनाओं के बारे में भी परिवारों को बताया जाये। उन्होेने यह भी
निर्देश दिये कि प्राईवेट नर्सिंग होम के प्रवेश एवं निकासी द्वार पर
सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगा होना चाहिए। उन्होने कहा कि यह भी सुनिश्चित
किया जाये कि सीसीटीवी कैमरा कार्य कर रहा है अथवा नही। जिलाधिकारी ने
बैठक में उपस्थित एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिये कि सर्विलांस तथा
कान्टैक्ट ट्रेसिंग के कार्य में तेजी लाई जाये।
मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह ने कहा कि बच्चों की सूची के साथ-साथ यह
भी सूची तैयार की जाये कि इस वर्ष पैदा होने वाले बच्चों मे कितने लडके
है और कितनी लडकियां। जनपद में 102 नेशनल एम्बुलेंस सेवा 29 तथा 108
इमरजेन्सी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एम्बुलेंस सेवा 33 है। सभी
एम्बुलेंस निरन्तर कार्य कर रही है कोई भी खराब नही है। उन्होेने कहा कि
सीटी स्कैन का कार्य भी शत-प्रतिशत किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0एस0सोढी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में
आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डन कार्ड) के तहत
जनपद के कुल 1287 गांवों के 137110 परिवारों के कुल 685550 लाभार्थी
योजना का लाभ ले रहे है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, जिला विकास अधिकारी मंशाराम
यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अमित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
डाॅ0 बी0एस0सोढी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी सुनील वर्मा तथा एम0ओ0आई0सी0
तथा संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।



Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image