सहारनपुर। परिवार को आर्थिक मुआवजा दिलाये जाने की मांग को लेकर परिजन आज
जिलाधिकारी से मिले।
थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला हिम्मतनगर निवासी श्रीमती बबीता
पत्नी स्व.अनिल कुमार अपने बच्चों सहित डीएम कार्यालय पर पहुंची और
जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की। पीडिता ने
बताया कि वह हिम्मत नगर में श्रीमती केला देवी के मकान में किराये पर
परिवार सहित रहती है। केला देवी उस पर मकान खाली करने का दबाव बना रही
थी, और उसने थाना सदर बाजार के एक एसआई से सांठगांठ कर उस पर दबाव बनाया।
पीडिता ने यह भी बताया कि उसका एक प्लाट इंदिरा गांधी कालोनी पेपर मिल
रोड पर है, जिसे वह बनाने की तैयारी में थी, इसलिए पीडिता ने केला देवी
से कुछ समय मांगा लेकिन वह तुरन्त मकान खाली कराने पर उतारू थी। पीडिता
किसी कार्य से कलक्टेªट न्यायालय में आयी हुई थी उसके बीमार पति घर पर
थे, तभी एसआई ने फोन पर धमकी देते हुए उनके साथ गाली गलौच की तथा अभद्रता
की। पीडिता के पति हार्ट के मरीज थे, जिस कारण दबाव बनाने पर उसकी मृत्यु
हो गयी। पीडिता ने आरोप लगाया कि उसकी पति की मृत्यु के जिम्मेदार केला
देवी व एसआई सदर बाजार है। पीड़िता ने परिवार की आर्थिक सहायता के लिए
आर्थिक मदद की गुहार लगायी है।
आर्थिक मुआवजा देने की मांग को लेकर डीएम से मिले परिजन