सहारनपुर । हाथरस काण्ड के विरोध में आज रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया(ए)
ने जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति को
सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर मनीषा रेपकाण्ड में प्रदेश
सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।
आरपीआई (ए) जिलाध्यक्ष डा.एम.ए.कुंवर ने कहा कि योगी सरकार एक वर्ग विशेष
को बढ़ावा देकर प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है जिससे
सर्वसमाज के संविधान प्रदत्त अधिकारों पर कुठाराघात हो रहा है, जिसे किसी
भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि हाथरस के अंदर बालिका कु.मनीषा के साथ गैंगरेप किया गया
और उसके पश्चात उस बालिका की निर्मम हत्या कर दी गई। उत्तर प्रदेश में इस
समय अपराध चरम सीमा पर है। संगठन को यह लगता है कि प्रदेश में कानून नाम
की कोई चीज ही नहीं है। छोटे अपराधों पर अगर कोई थाने जाता है तो उसको
वैसे भगा दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि मनीषा के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देकर उसकी गर्दन
की हडडी तोड़ना व उसकी जीभ काटना यह दर्शाता है कि दबंगईयों द्वारा बालिका
के साथ कितना विभत्स क्रूरता दिखाई ताकि वह पुलिस को अपने बयान न दे सके।
इसलिए उसकी जीभ काट ली गयी। प्रशासन शक के दायरे में तब आता है, जब रात
को तीन बजे पेट्रोल डालकर मनीषा को जला दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि सरकार की कार्यशैली दोहरी मानसिकता को उजागर करती है।
जिलाधिकारी हाथरस की कार्यशैली एक वर्ग विशेष को बढावा देने वाली लगती
है। ऐसे लालफीताशाही के खिलाफ प्रदेश की जनता सड़कों पर उतरेगी और सरकार
के खिलाफ मोर्चा खोल प्रदर्शन करेगी ताकि योगी सरकार को उखाड़ फेंका जाए।
आरपीआई(ए) मांग करती है कि पीडित परिजनों को एक करोड ़की आर्थिक मदद व
गैंगरेप के दोषियों को एससी.एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज फांसी की सजा दी
जाए तथा प्रदेश में जंगलराज से छुटकारा दिलाने के लिए योगी सरकार को
तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए अन्यथा आईपीआई(ए) सड़क से
संसद तक धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव विजयपाल, युवा प्रदेश
अध्यक्ष करम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अबलीश गौतम, प्रदेश सचिव कुंवर
अम्मार, जिलाध्यक्ष डा.एम.ए.कुंवर, जिला महासचिव दिनेश कुमार रमन, युवा
मण्डल उपाध्यक्ष ा. राव शाकिबुर्रहमान, युवा जलाध्यक्ष शहजाद खान, नौशाद,
राव राहत, शोएब, सैफ कुरैशी, जुबरैर कुरैशी, शाहनवाज कुरेशी, सलमान,
मुकर्रम आदि मुख्य रहे।
आरपीआई(ए) ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन योगी सरकार कर रही संविधान प्रदत्त अधिकारों का हनन: डा.कुंवर