सहारनपुर। गंगोह के बाईपास रोड स्थित नामदेव धर्मशाला में उत्तर प्रदेश
मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के द्वारा गंगोह ब्लाक का गठन करके
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीमती सुनीता
चौधरी लोकपाल और संचालन कटार सिंह गुर्जर व राकेश सिंह गुर्जर द्वारा
संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा.अशोक मलिक ने
कहा कि सरकार के पास सरकारी शिक्षकों को देने के लिए वेतन है, लेकिन 90
प्रतिशत शिक्षा देने वाले वित्त विहीन बेसिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए
आर्थिक राहत पैकेज देने के लिए जो पिछले 07 माह से लॉकडाउन के चलते
भूखमरी के कगार पर है, आत्महत्या करने जा रहे हैं। अशोक मलिक ने चेताते
हुए कहा कि यदि 01 नवम्बर तक निजी स्कूलों के शिक्षकों को आर्थिक राहत
पैकेज नहीं दिया गया तो 01नवम्बर से अपने बेसिक निजी स्कूलों का संचालन
प्रारंभ करना शुरू कर देंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की
होगी। सरकार ने हस्ताक्षेप किया तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।
कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री सुशील रोहिला, कु.समरीन फातमा ने सम्बोधित
करते हुए कहा कि सरकार का निजी स्कूलों के खिलाफ चेहरा सामने आ गया है।
वर्तमान केन्द्र व प्रदेश की सरकारें निजी स्कूलों को संचालित होते देख
नहीं पा रही हैं और षडयंत्र के तहत इन स्कूलों को बंद कराने की साजिश है।
इस सौतेले व्यवहार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
कार्यक्रम को मानवीर सिंह पुण्डीर, पदम खटाना, जिलाध्यक्ष के.पी.सिंह,
मण्डल अध्यक्ष अशोक सैनी, प्रवीन गुप्ता, पवन भारद्वाज, महीपाल सिंह आदि
ने सम्बोधित किया। शपथ ग्रहण खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद मेहरा व शिक्षक
नेता डा.अशोक मलिक ने दिलायी।
कार्यकारिणी में विक्रान्त शर्मा को ब्लाक गंगोह अध्यक्ष,महीपाल प्रभारी,
महिला विंग की प्रेमलता को ब्लाक अध्यक्ष गंगोह,मंजीत सैनी मीडिया
प्रभारी, नियुक्त किया गया। अरूण वाल्मीकि ब्लाक महामंत्री, गौरव शर्मा
संगठन मंत्री,पंकज पंवार कोषाध्यक्ष, सहारनपुर मण्डल के पवन भारद्वाज को
महामंत्री, संजीव सैनी को मण्डल का संगठन मंत्री नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में हंस कुमार, शबाना सिद्दिकी, श्रीमती शारदा शर्मा, ब्रजपाल
सिंह,दीपक कुमार, अंकित पुण्डीर ओमपाल सिंह, सुनील कुमार, रविन्द्र सिंह,
अमरजीत, अंकित शर्मा, रोहित कुमार, दिनेश रूपडी, प्रीतम सिंह आदि मौजूद
रहे।
उ.प्र.मान्यता प्राप्त शिक्षक संघ ने किया गंगोह ब्लाक का गठन विक्रान्त शर्मा अध्यक्ष व महिला विंग की प्रेमलता अध्यक्ष