सहारनपुर: फेसबुक एवम व्हाइटसप पर फेंक आई,डी,के माध्यम से युवतीयो को ब्लेकमेल करने की घटना: ओं मे इजाफा हुआ है,लेकिन साइबर क्राईम पुलिस ने भी अब इस तरह के लोगों पर नजर रखनी शुरू कर दी है।
कल राञि थाना साइबर क्राईम के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने अपनी पुलिस टीम के साथ एक ऐसे नाबालिग युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,जिसने फेंक इन्स्टाग्राम एकाउण्ट बनाकर यही की रहने वाली एक युवती की एडिट की हुई अश्लील फोटो भेजकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करने का प्रयास किया,जिसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया।साइबर पुलिस का कहना हे,कि अभियुक्त कार्तिकेय पुञ जसराम निवासी काशीराम कालोनी पहले भी कई युवतीयो को ब्लेकमेल कर चुका है। युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे साइबर क्राईम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव,उप-निरीक्षक नवीन कुमार,साबिर अली,कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए गोरव तोमर,कान्स्टेबल ओमनाथ चौहान,निशान्त तोमर थे।युवक का चालान काटकर जेल भेज दिया गया थे।
आपको बता दे,कि थाना साइबर क्राईम प्रभारी प्रवीण कुमार यादव अपनी पुलिस टीम के साथ ऐसे लोगों पर अपनी पेनी नजर गढाये हुए हे,जो व्हाइटसप एवम फेसबुक पर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के प्रयास मे लगे है।खुद थाना प्रभारी यादव का कहना हे,कि फेसबुक एवम व्हाइटसप पर इस तरह की हरकत करने वालों को किसी भी किमत पर बख्शा नही जायेगा।
साइबर क्राईम थाना पुलिस द्वारा फेंक इन्स्टाग्राम एकाउन्ट बनाकर युवती को ब्लेकमेल करने वाला गिरफ्तार