सहारनपुर। बेहट क्षेत्र पंचायत साढोली कदीम के प्रांगण में आयोजित
क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम प्रधानों की बैठक ब्लाक प्रमुख हंसराज गौतम की
अध्यक्षता में की गई जिसमें पिछली बैठक की कार्रवाई की पुष्टि,मनरेगा
योजना के अंतर्गत 2020 21 की ग्राम पंचायतों से प्राप्त प्रस्ताव,
खरीफ/रबी अभियान में उर्वरक बीज एवं दवा की उपलब्धता, प्रधानमंत्री आवास
योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों पर विचार, राजकीय नलकूप रिबोर
हैंडपंप खराब ट्रांसफार्मर, विद्युत आपूर्ति, एन आर एल एम योजना, वृद्धा
विधवा एवं विकलांग पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,15 वे
केंद्रीय वित्त आयोग आदि पर विचार किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते
हुए की क्षेत्र पंचायत के विकास कार्य केंद्रीय15 वे वित्त एवं राज्य
वित्त से कराए जाएंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कोर्डिनेटर स्वच्छता अभियान देव भास्कर
पांडेय ने कहा फसल अवशेष को जलाने के बजाय एकत्रित करें एकत्रित किए हुए
फसल अवशेषों को पशुधन विभाग घ्100 प्रति कुंतल के हिसाब से खरीद कर
गौशालाओं में सुरक्षित करेंगे यदि फसल अवशेष जलाए जाते हैं जिला अधिकारी
के द्वारा सेटेलाइट के माध्यम से उनकी मॉनिटरिंग कराकर कानूनी प्रक्रिया
के तहत दंडात्मक कार्यवाही का प्रावधान चिकित्सा प्रभारी अशोक कुमार ने
बैठक को संबोधित करते हुए कहा क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान
अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायत में संचारी रोग एवं कोरोना
महामारी को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतें संचारी रोग फैलने वाले रोग
होते हैं! जो संक्रमण के द्वारा एक दूसरे व्यक्ति में खेलते हैं जैसे
टी.बी., बुखार, कोरोना, डेंगू इत्यदि इन संचारी रोगों की रोकथाम के लिए
नालियों में गंदा पानी जमा न होने दें एवं मच्छरों से बचाव के लिए मिट्टी
तेल का छिड़काव एवं घर के कूलर, गमले, टायर आदि में गंदा पानी न जमा होने
दे क्योंकि गंदे पानी में मच्छर पैदा होते हैं। जो नए नए रोगों को जन्म
देते हैं गैर संचारी रोगों में मुख्य रूप से लकवा वह हृदय संबंधी रोग आते
हैं जो एक दूसरे के छूने से नहीं होते।
डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है जो दिन में ही मनुष्य के ऊपर
प्रहार करता है वही मलेरिया का मच्छर गंदे पानी में पैदा होता है और रात
में काटता है। हाल ही में कोरोना महामारी के चलते भारत में करीब 75 लाख
केस सामने आए हैं। जो चिंता का विषय है कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क
का प्रयोग अनिवार्य हैं एवं सावधानी बरतने की जरूरत है 31 दिसंबर 2019 को
चीन में कोरोना का पहला कन्फर्म केस मिला था और आज कोरोना महामारी का
संक्रमण पूरे विश्व में फैल चुका है विकासखंड साढोली कदीम के करीब 35
गांव में आज भी लोग कोरोना जांच कराने के लिए तैयार नहीं है। क्षेत्र
पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि कोरोनावायरस
में सभी ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य योगदान दें कोरोना से डरे
नही बल्कि कोरोना की जांच करा कर बीमारी को फैलने से रोकने
ब्लाक प्रमुख ने गिनाई उप जिलाधिकारी को क्षेत्र की समस्याएं
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में ब्लाक प्रमुख हंसराज गौतम ने
उपजिलाधिकारी बेहट दीप्तीदेव को बताया कि क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की
स्थापना जरूरी है वही क्षेत्र के कई पुल व रपटे एवं श्मशान घाट के रास्ते
ठीक नहीं है। वही रायपुर से लेकर महमूदपुर नगली संपर्क मार्ग पूर्ण रूप
से क्षतिग्रस्त है बूढ़ी यमुना नदी पर रपटा पिछले करीब 10 वर्षों से
क्षतिग्रस्त स्थिति में है। जिससे बरसात के मौसम में दर्जनों गांवों का
संपर्क तहसील मुख्यालय से कट जाता है। साथ ही सरकार के द्वारा चलाई जा
रही ऋण संबंधी योजनाओं के बारे में कहां की क्षेत्र में बेरोजगारी अधिक
है जिसके चलते लोगों को ज्यादा से ज्यादा ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार के
लिए बढ़ावा दिया जाए एवं जो लक्ष्य बैंक शाखाओं के द्वारा दिया गया है वह
बहुत कम है जबकि जरूरत के हिसाब से प्रत्येक व्यक्ति को ऋण उपलब्ध कराया
जाए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास सूची एवं मुख्यमंत्री आवास सूची मे पात्र
लोगों के नाम सम्मिलित किए जाएं। वहीं क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई
औद्योगिक इकाई नहीं है जिसके चलते हैं लोगों के सामने रोजगार का संकट है
क्षेत्र की स्थिति को ध्यान में रखते हुए औद्योगिक इकाई की स्थापना बेहद
जरूरी है। उन्होंने बताया कि आजादी के करीब 74 वर्ष बाद भी विकासखंड
साढोली कदीम के गांव इंद्रपुर तालड़ा के ग्रामीण आज भी कच्चे रास्ते पर
चलने को पशु चिकित्साधिकारी डॉ. धर्मराज वर्मा ने ने क्षेत्र पंचायत
सदस्यों की बैठक में बताया कि क्षेत्र के सभी पशुपालक अपने पशुओं को
टीकाकरण कराकर टैग लगवाएं। ताकि पशुओ को समय पर स्वास्थ्य सेवा का लाभ
मिल सके।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में ग्राम प्रधानों ने उप जिलाधिकारी को
कराया समस्याओं से अवगत
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में ग्राम प्रधान संगठन के सहारनपुर
मंडल अध्यक्ष चौधरी राजेश पँवार, टीटू प्रधान जब्बार प्रधान ने बताया की
कोरोना काल के समय में खाद्य विभाग की ओर से पात्र लोगों के राशन कार्ड
के फार्म लिए गए थे लेकिन आज तक भी उन पात्र गृहस्थीयो को राशन कार्ड का
लाभ नहीं मिल रहा है। ना हीं पात्र लोगों को सूची में सम्मिलित किया गया
है। जबकि अपात्र लोगों को जल्दी तवज्जो दी जाती है जिसके चलते पात्र लोग
सरकार के द्वारा दिए जा रहे खाद्यान्न से कोसों दूर रहते हैं। वही
वृद्धावस्था पेंशन विकलांग पेंशन एवं विधवा पेंशन के आवेदन ब्लॉक
मुख्यालय में जमा करने के बाद भी लोगों को 6 महीने से लेकर 2 वर्ष तक
पेंशन का इंतजार करना पड़ता है।
इनसेट....
फसल अवशेष को जलाने से बढ़ता है पर्यावरण प्रदूषण: दीप्ति देव
सोमवार को साढ़ौली कदीम ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम सचिवों, प्रधानों व
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी
दीप्ति देव यादव ने कहा कि किसान किसी भी फसल के अवशेष न जलाये यदि किसी
गांव में धान की पराली या फसल अवशेष जलता पाया गया तो सम्बंधित सचिव,
प्रधान व हल्का लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। ग्राम प्रधान
गांवों में बैठके या मुनादी कराकर किसानों को फसल अवशेष जलाने के नुकसान
से अवगत कराये। उन्होंने कहा कि गत दिनों लोदीपुर व रुहालका में एक-एक
किसान पराली जलाते मिले है जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर कानूनी
कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में मुख्य रूप से ए.डी.ओ. पंचायत प्रदीप पुंडीर,ए.ड़ी.ओ. मोहकम सिंह,
जूनियर इंजीनियर देवेंद्र कुमार, एडीओ समाज कल्याण चमन सिंह राणा,बाबू
सूरजपाल, बसपा विधानसभा अध्यक्ष एड. बबलू कुमार, प्रधान राव आरिफ, राशिद
प्रधान, फूलचंद प्रधान, टीटू प्रधान, देवेन्द्र गर्ग, कुलदीप प्रधान,
चौधरी ताहिर हसन, राशिद प्रधान, प्रधान सईद रावत,सोनिया देवी, सोमपाल
प्रधान, संजय कुमार, राजकुमार प्रधान, इंतजार प्रधान, फैजान प्रधान, समीम
मलिक, जसवीर प्रधान,सुंदरलाल,स.राजनसिंह,सत्
वसीम मलिक, सचिव विजय कुमार, सचिव शुभम सैनी, सचिव धर्मेंद्र कुमार, सचिव
भंवर सिंह, सचिव राजीव सैनी, सचिव अमित राठी, सचिव कमल राणा, सचिव
नरेंद्र तोमर, सचिव सुमित कुमार, बंगाल सिंह, संदीप
कुमार,भगवतसिंह,मेघराज सिंह,मो.आलम,अनुराग सैनी,आदि लोग उपस्थित रहे।
15वें वित्त एवं राज्य वित्त से कराए जाएंगे क्षेत्र पंचायत के विकास कार्य:रविप्रकाश सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों की बैठक का आयोजन