सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाघीश श्री
सर्वेश कुमार के मार्गदर्शन में 08 नवम्बर, 2020 को ई- लोक अदालत का
आयोजन किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/न्यायिक अधिकारी (वरिष्ठ) श्रीमती
सुमिता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दीवानी कचहरी एवं
देवबन्द में ई- लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। लोक आदालत में जनपद
सहारनपुर के समस्त वैवाहिक /पारिवारिक मुकदमें एवं मोटर एक्सीडैटं क्लेम
वादो का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जायेगा।
श्रीमती सुमिता ने बताया कि कोई भी पक्षकार अपना उक्त वाद ई- लोक अदालत
में निस्तारित कराना चाहता है तो वह सम्बन्धित न्यायालय में अपना
प्रार्थना पत्र/सुलहनामा प्रस्तुत कर सकता है।