सहारनपुर। सहारनपुर उद्योग व्यापार मण्डल प्रतिनिधिमंडल समाजसेवा के
कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है, जिसका प्रमाण ‘निःशुल्क
आक्सीजन बैंक’ हैं जो व्यापार मण्डल ने जनहितार्थ सौंपा है।
एसपी सिटी विनित भटनागर ने आज रेलवे रोड स्थित व्यापार भवन पर आयोजित
कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व एसपी सिटी विनित भटनागर,
एसएसपी अर्पित विजय वर्गीय, पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय डी.पी.तिवारी,
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राकेश सिंह, अध्यक्ष विवेक मनोचा, महामंत्री
सुरेन्द्र मोहन चावला ने आक्सीजन बैंक का रिबन काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्री भटनागर ने कहा कि व्यापार मण्डल सदैव ही सामाजिक कार्यो
मे अग्रणी रहा है,। कोरोना काल में जो गंभीर रोगियों की आक्सीजन की
उपलब्धता नहंीे हो पा रही है, उससे गंभीर रोगियों को लाभ होगा।
व्यापारी नेता विवेक मनोचा ने कहा कि व्यापार मण्डल द्वरा बनायी गयी
वैन्टीलेटर एम्बुलेंस से पूरे कोविड-19 में कोरोना रोगियों को लाभ पहुंचा
जिससे इस वैन्टीलेटर एम्बुलेंस से सार्थकता सिद्ध हुई। उन्होंने कहा कि
जिस भी सहयोगियों व दानी दाताओं द्वारा निःशुल्क आक्सीजन बैक में आर्थिक
रूप में सहयोग किया गया है, उनका व्यापार मण्डल धन्यवाद करता हे।
इस अवसर पर व्यापारी एस.के.दुआ, यशपाल मैनी, राजपाल सिह, रामराजीव सिंघल,
राजकुमार विज, नीरज जैन, अशोक छाबडा, डी.के.गुप्ता, गुलशन अनेजा, ऋषिपाल
राज धींगडा, सूरज प्रकाश ठक्कर, मुकेश दत्ता, जसबीर सिंह बत्रा, रवि
जसूजा, पुनीत चौहान, गरविन्द्र सिंह, विनित चौहान, सुधीर सेठी, सुधीर
मिगलानी, भरत मिगलानी, अनुभव शर्मा, संजय गुप्ता, फरजान उल हक, हरीश
खनेजा, सुरेन्द्र पुण्डीर, अशोक नारंग आदि मौजूद रहे।
व्यापारी हमेशा जनहित के कार्यों में अग्रणी: एसपी सिटी आक्सीजन बैंक का रीबन काटकर किया शुभारंभ