विकास कार्यों में धांधली की शिकायत पर आज एसडीएम कुंडा ने नही की शिकायत की जांच खड़े रह गए इंतजार में ग्रामीण नहीं पहुंचे साहब मामला काला काकर ब्लॉक के सहजनी गांव का जहां दबंग प्रधान कर रहा है विकास कार्यो में धांधली और आवाज उठाने वालों को दबंगई के दम पर दबाने का खेल खेल रहा है प्रधान ग्रामीणों की माने तो गांव में विकास कार्यों की अर्थी निकल चुकी है, सड़क नाला नाली खड़ंजा शौचालय समेत आवास वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के सवाल उठ रहे है
वहीं एसडीएम की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल जब कार्यवाही करनी ही नहीं थी तो आखिर गांव वालों को आने की तारीख ही क्यों दी और यदि ग्रामीणों की नहीं सुनी जानी थी तो जांच के नाम पर उन्हें घंटों धूप में इंतजार क्यों करवाया गया यह ऐसे जलते हुए सवाल हैं जिनका जवाब कुंडा तहसील प्रशासन को देना है ।
विकास कार्यो में धांधली: एसडीएम ने नही की शिकायत की जांच