सहारनपुर/ 2018 बैंच के आई.पी.एस.अधिकारी सैफ अली अब्बास द्वारा कोविड-19 के चलते एवम कोरोना महामारी के दोरान लोक डाउन का कड़ाई से पालन कराने एवम जनपद प्रतापगढ मे ट्रेनिंग के दोरान थाना कोहदोर मे एक लूटेरा गिरोह का पर्दाफाश करने सहित कई सराहनीय कार्यों के लिये शासन द्वारा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के माध्यम से रिजर्व पुलिस लाइन मे रजत पदक देकर सम्मानित किया गया।इस मोके पर डा.एस.चन्नपा ने कहा,कि सैफ अली अब्बास एक ईमानदार पुलिस अधिकारी हे,जिन्होने लोक डाउन का पालन कराने के लिये एक अच्छी भूमिका निभाई।आपको बता दे,कि सैफ अली अब्बास वो आई.पी.एस. पुलिस अधिकारी हे जिनकी भूमिका लोक डाउन के दोरान अत्यधिक सराहनीय योग्य रही,यही कारण हे,जो आज
सैफ अली अब्बास, (IPS), सहारनपुर (2018 Batch), जिनके द्वारा जनपद प्रतापगढ में ट्रेनिंग के दौरान थाना कोहदौर में एक लूट का गिरोह पकड़ने तथा ट्रेनिंग में किये गये सराहनीय कार्यो जैसे श्रमिक ट्रेनो में कुशल आवागमन, लूट के बचाव में एस्काॅर्ट टीम चलाना, कोविड-19 में लाॅकडाउन लागू कराना आदि सराहनीय कार्यो के लिये 15 अगस्त 2020 को श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा रजत पदक देकर कार्यो की सराहना की गई। जिसके फलस्वरुप आज दिनांक 28-09-2020 को डॉ0 एस0 चन्नप्पा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स, स्थित पुलिस कार्यालय में श्री सै0 अली अब्बास, (IPS) को रजत पदक देकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डा,एस,चन्नपा द्वारा ( IPS) सै0 अली अब्बास,सहारनपुर को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये रजत पदक से सम्मानित किया