सहारनपुर/ वार्ड-46 के तोता चौक के पास पड़ने वाली नीलकण्ठ विहार कालोनी में एक क्षतिग्रस्त पुलिया के टूटने से जहाँ लोगों का आवागमन पुरी तरह बन्द हो गया है,वही कालोनी के कुछ बच्चौ सहित कई दुपहिया वाहन चालक भी इस टूटी पुलिया की चपेट में आने से चोटिल हो चुके है।इसी सम्बन्ध में कालोनी के लोगों ने एक मांग पञ नगरायुक्त को देकर इस क्षतिग्रस्त पुलिया को ठिक कराने की मांग की है।
क्षेञीय लोगों का यह भी कहना हे,कि कई बार वार्ड-46 की क्षेञीय पार्षद को भी इस पुलिया के बारे में अवगत कराया जा चुका है,लेकिन उनके द्वारा भी नगर निगम में बजट ना होने का हवाला देकर उन्हें टरकाया जा रहा है।क्षेञीय लोगो कमल,रेनू,अनिता,अजेश,सोनू,गणेश,उर्मिला,रामनाथ,रघुवीर ने नगरायुक्त से मांग की हे,कि इस क्षतिग्रस्त पुलिया को ठिक कराया जाये।