भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी के माध्यम से उमा भारती ने जेपी नड्डा को कहा है कि बाबरी विध्वंस मामले में जो भी फैसला आए, लेकिन वो जमानत नहीं लेंगी.
बाबरी विध्वंस मामले में कल यानि 30 सितंबर को फैसला सुनाया जाना है. उमा भारती को भी कल लखनऊ की सीबीआई की विशेष अदालत में फैसला सुनने के लिए पेश होना है. जेपी नड्डा को लिखी चिट्ठी में उमा भारती ने कहा है कि अदालत का हर फैसला मेरे लिए भगवान का आशीर्वाद होगा.
चिट्ठी में उमा भारती ने लिखा, 'मुझे अयोध्या आंदोलन में भागीदारी पर गर्व है. मैंने हमेशा कहा है कि अयोध्या के लिए फांसी भी मंजूर है. मैं नहीं जानती फैसला क्या होगा लेकिन मैं अयोध्या पर जमानत नहीं लूंगी. जमानत लेने से आंदोलन में भागीदारी की गरिमा कलंकित होगी. ऐसे हालातों में आप मुझे नई टीम में रख पाते हैं कि नहीं इस पर विचार कर लीजिए