सहारनपुर/ भूतेश्वर नगर के तोता चौक निवासी डा,रविशरण शर्मा के बेटे को कुछ दबंगो द्वारा बुरी तरह मार पीट कर गम्भीर अवस्था मे उसी के दरवाजे पर छोडकर हुए फरार।घायल को गम्भीर अवस्था में ही जिला अस्पताल ले जाया गया,जहा से जवाब मिलने के बाद उसै दिल्ली रेफर किया गया।
आपको बता दे,कि घटना थाना देहात कोतवाली क्षेञ के हनुमान नगर की बताई गयी।सूञो की माने तो विगत राञि डा,शर्मा का छोटा लड़का अविनाश शर्मा यहां हनुमान नगर निवासी अपने दोस्त विकास जोशी के यहां गया हुआ था,जहाँ पर खाने पीने के बाद इनमें आपसी विवाद हो गया,जहाँ पर विकास ने अपने भाई अमित के साथ मिलकर अविनाश को बुरी तरह मारा पीटा तथा अर्धराञी को ही गम्भीर अवस्था में उसे उसी के दरवाजे पर ही छोड़कर फरार हो गये।इधर विकास जोशी ने पुलिस को बताया,कि अविनाश द्वारा ज्यादा शराब पीने के बाद उसका पेर फिसल कर वह यहां जमीन पर गिरने के बाद घायल हो गया,राञि को ही विकास एवम उसका भाई अमित अविनाश को उसके परिवार वालों को सोंपकर चले गये थे।मामला क्या हे,अभी पुलिस जांच में जुटी है।जिस मामले की तह तक पुलिस अभी नही पहुंची,समाचार लिखे जाने तक पुलिस की जांच जारी थी।जबकि घायल अविनाश के पिता डा,रविशरण शर्मा द्वारा एक तहरीर थाना मण्डी पुलिस को देकर विकास एवम उसके भाई पर कई गम्भीर आरोप लगाये गये।फिलहाल घायल अविनाश दिल्ली के अस्पताल में जीवन तथा मोंत के बीच संघर्ष कर रहा है।
तोता चौक निवासी डा,शर्मा के बेटे को दबंगो ने पीटा,घर के दरवाजे पर छोड हुए फरार,हालत नाजुक दिल्ली रेफर