सहारनपुर/ अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.09.20 को थाना सरसावा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1.वसीम उर्फ चीना पुत्र वाजिद अली नि0 मौ0 हरिजनान कस्बा व थाना सरसावा जनपद सहारनपुर 2.जीशान पुत्र महफूज नि0 मौ0 मिर्धान कस्बा व थाना सरसावा जनपद सहारनपुर को मय चोरी की हुई 02 अदद मोटरसाइकिल व 01 अदद स्कूटी बिना नंबर व 01 अदद तमंचे .315 बोर मय कारतूस व 01 अदद चाकू के गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 343/2020 धारा 414,465 भादवि व मु0अ0सं0 344/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम व मु0अ0सं0 345/2020 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।इसके अलावा थाना गागलहेडी पुलिस ने इरशाद उर्फ लीलू पुञ रफीक निवासी ग्राम छाछरेकी को विभिन्न मामलों मे किया गिरफ्तार किया।थाना गंगोह पुलिस ने दहेज हत्याकाण्ड मे फरार ममरेज पुञ राफा निवासी ग्रामकुण्डाखुर्द को किया गिरफ्तार।थाना गंगोह पुलिस ने ही एक हत्या के मामले मे फरार चल रहे सोनू पुञ रामपाल सिह निवासी ग्राम बिशनपुर को किया गिरफ्तार।थाना देवबन्द पुलिस ने लूट की योजना बनाते श्रवण पुञ रमेश गिरी निवासी ग्राम दुगचाडा एवम मोहित पुञ संजय अग्रवाल निवासी ग्राम बास्तम को तमन्चो एवं कारतूस सहित पकड़ा।सभी अभियुक्तों का चालान काटकर जेल भेज दिया हे।
थाना सरसावा पुलिस ने चोरी की दो मोटर साइकिल एवम स्कूटी तथा असहलो सहित दो को किया गिरफ्तार,भेजा जेल