सहारनपुर,, थाना चिलकाना के अंतर्गत एक बाग में बुधवार की सुबह से ही हरे पेड़ों का अवैध कटान जारी है सूत्रों की माने तो अवैध कटान करने वालों के द्वारा जिन हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई जा रही है उन पेड़ों की कटान के लिए अनुमति लेने की संख्या कम है मगर वन विभाग की मिलीभगत से अवैध तरीके से बड़ी संख्या में पेड़ काटे जा रहे हैं जबकि वहीं देश के प्रधानमंत्री भारत को प्रदूषण मुक्त कर पेड़ लगाने के लिए योजनाओं के साथ आह्वान कर रहे हैं लेकिन यही वन विभाग अपनी सांठगांठ से सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने पर तुले हुए हैं
थाना चिलकाना क्षेत्र में हरे पेड़ों का हो रहा अवैध कटान,,,,
• SKS NEWS भारत की बात