सहारनपुर: थाना तीतरों प्रभारी छोटेलाल सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक मुकेश दिनकर व कस्बा इंचार्ज रमेश चंद व बलवान सिंह ने पुलिस टीम के साथ कलसिया चौराहे पर चलाया सघन चेकिंग अभियान- बिना हेलमेट ओर बिना मास्क लगाए सड़क पर घूमने वाले लोगों के चालान काटे और कुछ को समझा कर मास्क लगाने के लिए हिदायत देकर छोड़ा गया -चेकिंग अभियान के दौरान चोपिया वाहन वालों को सीट बेल्ट लगाकर चलने के लिए समझाया गया!!
तीतरों पुलिस द्वारा चलाया गया कलसिया चौक पर सघन चेकिंग अभियान..