सहारनपुर। रेलवे पेंशनर्स समाज सहारनपुर की मासिक मिलन बैठक कोरोना
संकटकाल के कारण सात माह बाद आज रेलवे सीनियर इंस्टीट्यूट में कोरोना
सुरक्षा उपायों के साथ आयोजित की गई।
सर्व प्रथम बैठक में रेल राज्य मंत्री सुरेश अगड़ी के निधन पर शोक संवेदना
व्यक्त की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संस्थापक आर. सी. शर्मा ने कहा कि सातवें वेतन
आयोग के अनुसार लगभग सभी पेंशनर्स के पीपीओ संशोधित किये जा चुके है तथा
तदानुसार बैंक से पेंशन भुगतान किया जा रहा हैं,यदि किसी पेंशनर को
संशोधित पीपीओ नहीं मिला हैं या संशोधित पीपीओ के अनुसार बैंक से पेंशन
नहीं मिल रही है तो वो प्रशासन/संस्था से संपर्क करे।
संरक्षक एनएस चौहान ने कहा लगभग सभी पात्र रेलवे पेंशनर्स के उमीद मेडिकल
कार्ड जनरेट हो चुके है जिस से वे देश के किसी भी रेलवे हॉस्पिटल से
चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते है। यदि किसी का उमीद मेडिकल नहीं बना
है, तो वो प्रशासन/संस्था से मिले।
अध्यक्ष हरीश कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने ई -पास बनाने के आदेश
निर्गत कर दिये है अब रेलवे पेंशनर्स ऑन लाइन अपना मानार्थ पास ले सकते
है एवं ऑन लाइन आरक्षण भी करा सकते है।
महामंत्री मूल चंद रांगड़ा ने कहा कि वित्त मंत्रालय के नवीनतम आदेशानुसार
पेंशनर्स बैंक में अपना जीवन प्रमाणपत्र 01नवम्बर से 31 दिसम्बर के मध्य
एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 01 अक्टूबर से 31 दिसम्बर के मध्य जमा कर
सकते है। आयकर रिटर्न्स 30 नवम्बर तक जमा करा सकते है। बैठक का संचालन
वी.के.त्यागी ने किया। बैठक को देवेंद्र कुमार,बलदेव राज,वेद प्रकाश,,के
एल शर्मा,,जे एन शर्मा,,पुरषोत्तम लाल,श्रीकृष्ण आर्य,बलजीत
जायसवाल,अमरनाथ त्यागी,एम एस भारद्वाज,प्रेम कुमार अग्रवाल,कुसुम,सुनीता
आदि ने भी सम्बोधित किया।
रेलवे पेंशनर्स समाज की मासिक बैठक का आयोजन