सहारनपुर::उत्तर प्रदेश में आज जिस तरह फ़ासिस्ट सरकार युवाओं के मुख्य मुद्दे रोज़गार को दरकिनार कर हिन्दू मुस्लिम लड़ाओ राजनीति कर रही है और किसानों को खाद पानी बिजली से भी तरसा दिया गया है उससे जनता को छुटकारा सिर्फ सपा ही दिलवा सकती है,उक्त उदगार सपा के पूर्व विधान परिषद सदस्य उमर अली खान ने यू पी 24 न्यूज़ से खास बातचीत में व्यक्त किये,
उमर अली खान ने बातचीत में दावा किया कि जिस तरह से पूरे प्रदेश में मुसलमानों दलितों ब्राह्मणों का उत्पीड़न किया जा रहा है उससे साफ जाहिर है कि ये सब समाज के लोग अबकी बार इकट्ठा होकर भाजपा की योगी सरकार को प्रदेश से चलता करेंगे और फिर से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकार भारी बहुमत के साथ सत्ता में आएगी,एक सवाल के जवाब में उमर खान का दावा है कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा विकास अखिलेश यादव की सरकार ने किया है,रोज़गार उपलब्ध कराए गए थे किसानों के हित के फेंसले लिए गए थे और सर्वसमाज की भलाई के कदम सपा सरकार ने उठाये थे मगर योगी सरकार सपा सरकार के कराए गए कामो को अपना बताकर वाहवाही लूटने की नाकाम कोशिश कर रही है जो जनता किसी भी कीमत पर मंजूर नही करेगी,उमर खान के मुताबिक़ किसानों को ग्रामीण छेत्र में बिजली नही मिल रही है सोसायटी से खाद नही मिल पा रहा है गन्ने का भुगतान नही किया जा रहा है जिसकी वजह से किसान बुरे हाल में है जबकि योगी सरकार किसान हितों के झूठे दावे करती रहती है मगर किसान समझता है कि सपा सरकार ही किसान को फायदा पहुंचा सकती है और आगामी चुनाव में किसान इस कुसान विरोध सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुका है,किसी अन्य दल में जाने की अफवाहों के सवाल पर उमर अली खान पलटकर जवाब देते है कि अगर सपा के अलावा किसी भी दल में भाजपा का मुकाबला करने की ज़रा भी क़ुव्वत और होंसला हो तो एक बार सोचा भी जा सकता है मगर मैं और मेरे साथी अच्छे से समझते है कि सपा अध्यक्ष और सपा पार्टी के अलावा कोई भी राजनीतिक दल भाजपा का मुकाबला करना तो दूर विरोध करने तक कि स्थिति में नही है तो हम कैसे किसी और दल में जा सकते हैं,ऐसा सोचना भी फिजूल है कि जिस दल और पार्टी अध्यक्ष ने उनको और उनके तमाम साथियों को इतना मान सम्मान दिया तो उनको छोड़कर वो किसी और दल में शामिल हो सकते हैं,उमर खान के मुताबिक वो और उनके तमाम साथी आखरी सांस तक सपा के साथ हैं और सपा में रहकर ही हम सबका मां सम्मान बाक़ी है,उमर के मुताबिक़ इस तरह की अफवाहें उड़ाने वाले वो लोग हैं जिनको जनता ने नकार दिया है और अब वो इस तरह की अफवाहें उड़ाकर ख़ुद को और अपने चंद साथियों को खुश करना चाहते हैं,उमर के मुताबिक़ वो अखिलेश यादव के मजबूत सिपाही है और हर राजनीतिक लड़ाई को अखिलेश यादव के नेतृत्व में लड़कर फासीवादी ताकतों का डटकर मुकाबला करते रहेंगे
प्रदेश में रोजगार खुशहाली और सुशासन देने में सपा ही सक्षम: उमर अली खान
• SKS NEWS भारत की बात