प्रभु जी की रसोई में मनाया शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्मदिन निराश्रितों को भोजन कराने के साथ सम्पन्न कार्यक्रम


सहारनपुर। लोक सेवा समिति एवं प्रभु जी की रसोई के संयुक्त तत्वावधान में
आज शहीद-ए-आजम भगत ंिसंह के जन्मदिवस के उपलक्ष में उनके चित्र पर
पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
गांधी पार्क स्थित प्रभु जी रसोई में 28 सितम्बर को देश की आजादी के लिए
अपने प्राणों की कुर्बानी देने वाले शहीद-ए-आजम स.भगतसिंह के जन्मदिवस
होने के उपलक्ष में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित सभी जनों नें
नमन किया।
इस अवसर पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राज सिंह माजरा ने कहा कि सहारनपुर
वो धरती है जहां का जिक्र इतिहास में कम है, लेकिन वास्तविक रूप मंे देश
के लिए बलिदान देने वाले बहुत हैं। उन्होंने शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने भी
सहारनपुर को पवित्र करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह का
सहारनपुर से गहरा रिश्ता रहा है जिसके बारे में देश व जनपद की जनता
भलीभांति जानती हैं और फुलवारी गार्डन में भगत सिंह के बिताये दिन सदैव
अविस्मणीय रहेंगेे। उन्होंने स्व.ललिता प्रसाद अख्तर के जीवन पर प्रकाश
डालते हुए कहा कि मात्र 35 वर्ष की आयु में उन्होंने देश व समाज के लिए
जो कार्य किये उन्हें कोई भूला नहीं सकता। ललिता प्रसाद अख्तर की ही देन
फुलवारी आश्रम है।
प्रभु जी की रसोई के सचिव शीतल टण्डन ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह
हमारे दिलों में सदैव विराजमान रहेंगे। उनकी कुर्बानी को देश कभी नहीं
भूल सकता। आजादी की लडाई में उनका अमूल्य योगदान सराहनीय है। उनके
जन्मदिवस पर देश उन्हें शत-शत नमन करता है।
इस अवसर पर शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजोत सिंह को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से दीनानाथ शर्मा, मुरली खन्ना, शीतल टण्डन, संजय
मिडढा, सुशांत कालिया, शशी कालिया, विकास आदि मौजूद रहे।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image