सहारनपुर। सर्वसमाज की महापंचायत को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय
राष्ट्रवादी सेना के अध्यक्ष चौ.विरेन्द्र गुर्जर ने कहा कि अम्बाला रोड
स्थित पिलखनी मेडिकल कालेज का नाम काशीराम मेडिकल कालेज से बदलकर सपा
शासनकाल में शेखुल हिन्द मौलाना मेडिकल कालेज रख दिया था जिसे बदलकर पुनः
काशीराम कर देना चाहिए।
विरेन्द्र गुर्जर ने कहा कि जिन किसानों की जमीन को सरकार द्वारा
अधिग्रहित कर मेडिकल कालेज का निर्माण कराया गया है, उन किसानो के समक्ष
भूखों मरने की नौबत आ गयी है, इसलिए उनके परिवार के एक सदस्य को सरकार
सेवा में लिया जाये।
उन्हाने कहा कि मेडिकल कालेज में किसी भी प्रकार मेडिकल सुविधाएं नहीं
दिल्ली अथवा चण्डीगढ़ की तर्ज पर नहीं मिल रही हैं, जिससे मरीज आज भी
पीजीआई व दिल्ली जाने के लिए विवश हो रहे हैं।
गुर्जर आमी के महासचिव संदीप गुर्जर ने कहा कि किसानों के साथ किसी भी
प्रकार का छलावा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जिन किसानों की भूमि
अधिग्रहित की गयी है, उनको पूरा-पूरा न्याय दिलाया जायेगा।
पिलखनी मेडिकल कालेज का नाम मा.काशीराम के नाम पर रखने की मांग: चौ.विरेन्द्र गुर्जर