सहारनपुर। नगर निगम के सैक्टर 42 नुमाइश कैम्प में नगर निगम सहारनपुर
महापौर संजीव वालिया के दिशा निर्देश पर हाटमिक्स प्लांट से चमन पैलेस से
लेकर भारत माता चौंक तक सड़क तारकोल का निर्माण किया जा रहा है।
पार्षद विजय कालड़ा भाल्ला ने बताया की प्रमुख समाजसेवी सुभाष गंगा व सूरज
प्रकाश टक्कर संचित अरोड़ा, राज कुमार लोहिया, राजेश मिगलानी,राहुल, संजय
गुप्ता, हरिओम बजाज, संदीप सुखीजा व अन्य प्रमुख लोगों द्वारा नारियल फोड़
कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया वहीं पार्षद ने बताया की इस के बाद
सडक के दोनों और टायल्स का काम भी शुरू किया जाएगा वहीं मोहल्लेवासियों
ने टूटी सड़क से निजात दिलाने के लिए महापौर संजय वालिया व पार्षद विजय
कालड़ा भाल्ला का आभार जताया।
पार्षद ने कराया सैक्टर 42 नुमाइश कैम्प में सड़क का निर्माण