मांगे नहीं मानी तो होगा जंतर मंतर पर प्रदर्शन: डा.अशोक मलिक अखिल भारतीय आईटीआई मैनेजमेंट एसोसिएशन ने पीएम को भेजा ज्ञापन


सहारनपुर। अखिल भारतीय आईटीआई मैनेजमेंट एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर
एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से देश के
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रेषित किया। ज्ञापन में चेतावनी दी गयी
कि आगामी 3 अक्टूबर तक यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो दिल्ली के जंतर
मंतर पर होगा प्रदर्शन।
ज्ञापन में एसो. के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.अशोक मलिक ने कहा कि आईटीआई की
अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा ऑनलाईन की बजाय पूर्व की भांति ऑफ लाइन
करायी जाये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का जनपद सहारनपुर ही मात्र एक
ऐसा जनपद है जिसमें समाज कल्याण विभग की गलत कार्यशैली के कारण 4500
बच्चे अनुसूचित जाति जनजाति के फीस प्रतिपूर्ति से वंचित रह गये हैं,
उन्होंने जोरदार शब्दों में फीस प्रतिपूर्ति व छात्रवृत्ति दिलाये जाने
की मांग की।
उन्होने कहा कि आईटीआई संस्थानों में पढ़ने वाले गरीब छात्रों दूरदराज
इलाकों के गरीब छात्र हैं, इनको कम्प्यूटर आदि का कोई ज्ञान नहंी है, न
ही इनके पास पर्याप्त साधन है। इसलिए यह ऑन लाईन परीक्षा नहीं दे सकते।
जिन्हें अपने जीविकोपार्जन के उद्देश्य से भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु
आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त करने की तमन्ना रखते हैं, इससे संभव नहीं है।
श्री मलिक ने कहा कि आईटीआई के अलावा किसी अन्य शैक्षिक संस्थानों में
मूल्यांकन की पद्धति ऑनलाईन नहीं है। यहां तक की आईटीआई इंजीनियरिंग
कालेज, मेडिकल, पॉलिटैक्निक, एमबीए, फार्मेसी आदि में भी ऑन लाईन परीक्षा
नहीं होती जबकि आईटीआई का प्रवेश 10वीं पास रखा गया है। इसलिए आन लाइन
परीक्षा नहीं होनी चाहिए। 2019-20 के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम
डीजीईटी द्वारा गलत रिजल्ट घोषित किया गया है और रिजल्ट अविलम्ब सही
कराया जाए। यह कि रिजल्ट परीक्षा के 07 माह बाद कराया गया था। जिस कारण
इस सत्र के छात्र-छात्राओं को शुल्क प्रतिपूर्ति से भी वंचित रखा गया
इसलिए द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को अविलम्ब फीस प्रतिपूर्ति वितरित
की जाए।
संदीप उर्फ सोनू सैनी व समीर मलिक ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के चलते
आईटीआई संस्थान की दयनीय स्थिति हो चुकी है। स्टॉफ का वेतन आठ माह से
नहीं दिया जा रहा है और आईटीआई संस्थानों को आर्थिक राहत पैकेज दिया जाये
ताकि कौशल विकास की महत्वपूर्ण योजना को क्रियान्वित किया जा सके।
प्रवीन चौधरी व विपिन सैनी ने कहा कि बिजली के बिल, पानी, हाउस टैक्स,
व्यवसायिक टैक्स, परिवहन टैक्स,ऋण पर ब्याज माफ होना चाहिए। उन्होंने यह
भी बताया कि इससे पूर्व भी कई बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन आज तक कोई
कार्यवाही नहीें की गयी।
एसोसिएशन पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से
विचार नहीं किया गया तो आगामी 03 अक्टूबर से जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया
जायेगा।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अंकित, नितिन, के.पी.सिंह, अमित
कुमार, अर्जुन सिंह, संदीप सैनी, निकेश कुमार, शिवलाल, प्रीतम सिंह, हंस
कुमार, विपिन सैनी, संदीप आदि भारी संख्या में एसो.के पदाधिकारी मौजूद
रहे।


Popular posts
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image