मानव स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे मेडिकल स्टोर संचालक कोविड-19 के दौर में भी उड़ा रहे सरकार के आदेशों की धज्जियां




सहारनपुर। आज देश ही नहंी बल्कि पूरी दुनिया कोरोना जैसे भयावह महामारी
से पीड़ित है। लाखों लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके
हैं। कुशल चिकित्सकों की टीमें रात-दिन एक करके कोविड-19 को रोकने के लिए
प्रयास कर रही हैं तथा मरीजों की जान बचाने का काम कर रही हैं लेकिन ऐसे
में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सरकार की मंशा के विपरीत लोगों के जीवन के
खिलवाड़ सिर्फ इसलिए कर रहे हैं, ताकि वे इस संकट की घड़ी में भी मुनाफा
कमा सके। महानगर से सटे ग्राम शेखपुरा कदीम में कुछ मेडिकल स्टोर स्वामी
ऐसे भी हैं जो ग्रामीणों की जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।
ज्ञातव्य हो कि शेखपुरा कदीम जनपद का एक घनी आबादी वाला गांव है। जहां पर
अधिकतर मजदूर पेशा लोग निवास करते हैं और प्रतिदिन गांव से शहर में
मजदूरी के लिए आते हैं। कोविड-19 को लेकर सरकारी चिकित्सक तो सरकार की
गाइड लाइन का अक्षरशः पालन कर रहे हैं, और पुलिस प्रशासन भी इसमें सहयोग
कर रहा है लेकिन इसके बावजूद भी शेखपुरा कदीम गांव इस महामारी से काफी
प्रभावित हुआ है।
ज्ञातव्य रहे कि यहां पर दो युवा कोरोना का शिकार होकर मौत के मुंह मंे
समा चुके हैं, अभी हाल ही में दो और फेरी लगाने वाले मजदूर कोरोना
संक्रमित पाये गये। इसका सारा श्रेय शेखपुरा कदीम में धड़ल्ले से चलाये जा
रहे मेडिकल स्टोर स्वामियों को जाता है। मेडिकल स्टोरों पर ही मरीजों की
जान जोखिम में डालकर बी.पी. चैक करना, इंजेक्शन लगाना, ग्लूकोज चढ़ाना आदि
कार्य किया जाता है जिससे मरीज समय से पहले ही काल के गाल में समा रहे
हैं, क्योंकि इनके पास न कोई फार्मेसी डिप्लोमा होता है और ही मेडिकल
अनुभव सिर्फ चंद रूपयों के लालच में ये मानव जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।
इन मेडिकल स्टोर स्वामियों के पास न तो मेडिकल चलाने का लाईसंेस होता है।
स्वास्थ्य विभाग की आंखों में धूल झोंककर ये अपना व्यवसाय धड़ल्ले से बिना
किसी रोकटोक के चला रहे हैं।
जिले के आला अधिकारियों द्वारा सख्त निर्देशों के बावजूद भी मेडिकल स्टोर
स्वामियों द्वारा रोगियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। आदेश
है कि कोई भी मेडिकल स्टोर स्वामी बिना चिकित्सक के पर्चे के बिना दवाई
आदि नहीं देगा लेकिन यहां तो मानव जीवन से
धडल्ले से खिलवाड हो रहा है। यदि समय रहते इस पर लगाम नहीं लगायी गयी तो
कोरोना का प्रकोप जनपद में और बढ़ सकता है।
 






 



 



Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image