सहारनपुर। कृषि बिल को वापस लेने की मांग को लेकर आज राष्ट्रीय लोकदल
कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम की अगुवाई मंे केन्द्र व
प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और अपनी मांगों
का एक ज्ञापन एसडीएम बेहट को सौंपा।
कृषि बिल के विरोध में आज राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष राव केसर सलीम
की अगुवाई में सैकड़ो लोग तहसील मुख्यालय पहुंचे औऱ केंद्र एवं प्रदेश
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन
एसडीएम दीप्ति देव को सौंपा। इस दौरान प्रदेश सचिव चौधरी धीर सिंह एवं
जिलाध्यक्ष राव केसर सलीम ने संयुक्तरूप से कहा कि हम सभी केंद्र सरकार
द्वारा बनाए गए कृषि विधेयकों का विरोध करते है। उन्होंने कहा कि अगर ये
विधेयक लागू हो गए तो किसान पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा-उन्होंने कहा कि
सरकार मंडियों को खत्म करना चाहती है। जिसका किसानों को भारी नुकसान
उठाना पड़ेगा। इस दौरान-अय्यूब हसन,शौकीन राणा, राव फरमान,राव आमिर,अनुज
वर्मा,पंकज चौधरी,चौधरी मोहित,राव साकिर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
कृषि बिल को लेकर रालोद ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन: जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम