सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश
दिए है कि हाईरिस्क ग्रुप को लक्षित करते हुए ज्यादा से ज्यादा कोविड-19
के टेस्ट कराये जाए। उन्होंने कहा है कि हाई रिस्क ग्रुप का
आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट किया जाए। इससे कोरोना के प्रसार को नियंत्रित
करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 अस्पातालों के वार्डों
में नियमित सफाई की व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखा जाए। उन्होंने
कहा कि मरीजों की बेडसीट को भी प्रतिदिन बदला जाए। मेडिकल कॉलेज में
डॉक्टर व कर्मचारी की आठ-आठ घण्टे की ड्यूटी लगाई जाए। कोविड-19 वार्ड
में हर समय में कोई न कोई डॉक्टर उपलब्ध रहे।
श्री अखिलेश सिंह आज यहां शेखुल हिन्द मौलाना महमूद हसन राजकीय मेडिकल
कॉलेज में कोविड-19 के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोविड-19 के अस्तपालों से जुड़े
स्टाफ की प्रतिदिन बैठक कर स्थिति की समीक्षा कर अवगत कराये तथा कोविड-19
की रोकथाम के लिए आगे की रणनीति तय करें। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज
में सीसीटीवी कैमरा ठीक कराने और टैक्निकल चीजों को भी दुरूस्त रखने के
निर्देश दिये। उन्होने कहा रविवार को डॉक्टर और कर्मचारियों की नई टीम को
समय से कोविड वार्ड में उपस्थित रहें। ऐसा न हो पुरानी टीम निकल गयी और
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर और कर्मचारी न हों। उन्होंने यह भी निर्देश दिये
जिन मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है उनकी मृत्यु का समय भी पता
होना चाहिए। लैब को भी देख लें कि कितनी टैस्टिंग हो रही है।
बैठक से पूर्व जिलाधिकारी ने सी.एम.ओ. को निर्देश दिए कि सर्विलांस
कार्यों तथा डोर-टू-डोर सर्वे कार्य और अधिक तेजी से संचालित किया जाए।
सर्वे के दौरान पल्स ऑक्सीमीटर के माध्यम से लोगों के ऑक्सीजन स्तर की भी
जांच की जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की निर्धारित स्तर से कम ऑक्सीजन
पाई जाए, उन्हें तत्काल अस्पताल भेजकर उनकी विस्तृत जांच एवं
आवश्यकतानुसार उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि
नॉन-कोविड चिकित्सालयों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुरूप ओ0पी0डी0
सेवा संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सभी
सावधानियां बरतते हुए सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी
ओ0पी0डी0 सुविधा प्रारम्भ की जाए। उन्होंने कोविड-19 के प्रति जनता को
जागरूक करने के अभियान को भी जारी रखने के निर्देश दिए।
बैठक में प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉ0 डी.एस. मार्ताेलिया, मेडिकल
कॉलेज के अधीक्षकडॉ0 संजीव कुमार, नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉ0 देवेन्द्र
कुमार बोहरा, ऑक्सीजन प्रभारी डॉ0 नवाब सिंह सहित वरिष्ठ चिकित्सक
उपस्थित रहे।