नागल : सोमवार को लाखनोर मे किसानों की बैठक को संबोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत नें कहा कि आजादी की लड़ाई के बाद अब समय आ गया है कि किसानों को क्रांतिकारी बनना पड़ेगा ओर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़नी होगी, उन्होंने कहा कि सरकार नें किसान को बर्बाद करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी है किसानों की जमीन के अधिग्रहण में भी किसानों को मुआवजा देने में दोहरी नीति अपनाई है जब एक प्रोजेक्ट के लिए जमीन ली गई तो उसका मुआवजा भी एक समान ही देना चाहिए था, उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि विधेयक बिल पास कर किसान की कमर तोड़ दी है न्यूनतम मूल्य से नीचे फसलें बिक रही हैं उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि अब समय आ गया है संगठित होकर आने वाली क्रांति के लिए तैयार रहें।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार, जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह, धर्मेंद्र मलिक, अशोक चौधरी, प्रदीप ठाकुर, मेवाराम, कपिल मुखिया, अमित मुखिया, अनिरुद्ध, संजय कुमार, अभिषेक, वेदपाल, मेनपाल, मनोज आदि मौजूद रहे।
किसानों को बनना होगा क्रांतिकारी: राकेश टिकैत