सहारनपुर:- आपूर्ति निरीक्षक डॉ दीपांकर शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के कुछ राशन विक्रेता समय से चालान जमा नहीं करा रहे थे जिनकी रिपोर्ट उन्होंने एसडीएम नकुड़ को प्रेषित की थी, जिस पर आज एसडीएम् महोदय ने राशन विक्रेता सुषमा जंडखेडा, सबिला हाजीपुर, बीना, मानपुर, जयपाल सिंह, तीर्थ पाल इस्सोपुर, यशपाल सिंह धोलाप डा यशपाल चकवाली गीता, अलीपुरा राजपाल कमहेडा संजय भाबसा के विरूद्ध समय से चालान जमा करने के चलते सभी पर दो दो हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है, उन्होंने सभी राशन विक्रताओ को चेतावनी दी है कि भविष्य मेे ऐसी गलती गड़बड़ी मिली तो कार्यवाही होगी, उक्त कार्यवाही से राशन विक्रेताओं मेे हड़कंप मच गया है।
खाद्य वितरण प्रणाली के तहत समय पर चालान ना जमा करने पर एसडीएम नकुड़ हुए सख्त: 11 कोटेदारों पर लगाया दो दो हजार का जुर्माना..