सहारनपुर। हिन्दू युवा वाहिनी की एक बैठक खलासी लाईन स्थित गोपाल मंदिर
में आयोजित की गयी। बैठक में हाथरस काण्ड की पीडिता कु.मनीषा की निर्मम
हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए हियुवा के
जिलाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि मनीषा के साथ बलात्कार के बाद उसकी चीभ
काटना दिल दहलाने वाली घटना है। ऐसे समाज के भेड़ियों के खिलाफ फांसी की
सजा होनी चाहिए। बलात्कार के दोषी दरिन्दों के खिलाफ सरकार कठोर कदम
उठाते हुए फांसी के फंदे पर लटकाये ताकि कोई भी इस प्रकार की दुस्साहसिक
घटना को अंजाम न दे सके।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार को बदनाम करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे
बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन पर सरकार लगाम लगाने का काम करे तथा
दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे।
शोक व्यक्त करने वालों में रोहित कटारिया, राकेश कोरी, रोहित गहलोत,
मोहित वर्मा, सुधांशु गुप्ता, मोहित धीमान, रामकिशन वर्मा, सुमित सैनी,
मनीष, आदित्य वालिया आदि मौजूद रहे।
हिन्दू युवा वाहिनी की बैठक आयोजित मनीषा के दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग