सहारनपुर:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नप्पा के निर्देशानुसार थाना चिलकाना प्रभारी बबलू कुमार वर्मा ने पुलिस टीम के साथ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में पैदल गस्त किया, इसके साथ ही पुलिस जीप के माध्यम से अलॉउसमेंट कर आमजन को मास्क लगाने तथा सैनेटाइजर का प्रयोग करने तथा पूरी तरह कोविड-19 के नियमों का पालन करने की हिदायत दी, साथ ही वाहन चलाते समय मास्क व हेलमेंट ना लगाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात भी कही, चिलकाना प्रभारी बबलू कुमार ने क्षेत्र में अनाउंसमेंट कर सभी नागरिकों को सूचित कर इसकी सूचना दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घरों से बाहर निकला तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो सकती है, इस लिये मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, कोई भी व्यक्ति कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करता हुआ नही मिला तो वह बख्शा नही जाएगा।
बिना मास्क व बिना हेलमेंट मिलने पर होगी कड़ी कार्यवाही: बबलू कुमार