बिहारीगढ़: ग्राम पंचायत थापुल इस्माईलपुर के कस्बा बिहारीगढ़ में सार्वजनिक शौचालय की बहुत आवश्यकता थी, क्यूंकि जो पुराना शौचालय था उसे NHI द्वारा सड़क चौड़ीकारण के दौरान तोड़ दिया था, प्रधान पति राजकिशोर सैनी ने यात्रियों कि समस्या को देखते हुए एक शौचालय बनाने का आश्वासन दिया था, जिसे उन्होंने समय रहते पूरा कर दिया है, हालांकि उन्हें इस बीच कुछ परेशानियां का भी सामना करना पड़ा परन्तु उन्होंने सूझ बूझ का परिचय देते हुए बिना किसी विवाद के यह कार्य पूरा किया,
जबकि कुछ लोग वहां पर अपनी भूमि होने का दावा भी करते है उन लोगों कहना है की यह कार्य बी,जे ,पी सरकार के द्वारा अधिकारियों पर दबाव डाल कर किया गया है,क्योंकि कोई भी सरकारी निर्माण कार्य बिना प्रस्ताव या शासन की अनुमति के बगैर नहीं किया जा सकता ,और न ही किसी को ऎसा सोचना चाहिए क्यूंकि दिन और सरकारें अक्सर बदलती रहती है।
दूसरी ओर शौचालय के निर्माण से जहां आम जन खुश है वहीं आने जाने वाले राहगीरों को इसका लाभ जरूर मिलेगा!
बिहारीगढ़ ग्राम प्रधान ने निभाया अपना वादा, कम समय में तैयार किया सार्वजनिक सुलभ शौचालय