साहब मेरी बीवी को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराओ
पीड़ित ने एसएसपी को प्रा.पत्र सौंप न्याय की गुहार लगाई
सहारनपुर। पीड़ित ने अपनी पत्नि को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने का
प्रार्थना पत्र एसएसपी सहारनपुर को सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की
मांग की है।
थाना मिर्जापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम काशीपुर नौगावां निवासी शिव कुमार
पुत्र हरिचन्द ने एसएसपी को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया कि वह गांव
के ही ग्राम प्रधान संदीप पुत्र महेन्द्र ने उसकी पत्नि को धोखे से घर से
उठवा लिया और और उसे अपने कब्जे में रखा हुआ है, थाना मिर्जापुर पुलिस भी
उसके इस खेल में बराबर की दोषी है, क्योंकि पुलिस द्वारा ही उसे व उसकी
पत्नि को रात्रि में घर उठा लिया और उसे अपने घर ही में बंधक बनाकर रखा
हुआ है। पीडित ने यह भी बताया कि उसकी एक वृद्ध मां और दो छोटे छोटे
बच्चें हैं जिनके पालन पोषण में बडी परेशानी हो रही है क्योंकि उसका बेटा
1 साल का है और बेटी चार साल की है। पीडित ने बताया कि विपक्षी दबंग
किस्म के लोग हैं और सरेआम धमकियां देते हैं कि उनकी पहुंच ऊपर तक है
क्योंकि ग्राम प्रधान के पिता महेन्द्र सिंह भी ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं
जिससे उनकी सफेदपोश में अच्छी पकड़ है। पीडित अपनी पत्नी को प्रधान से
कब्जे से मुक्त कराने की मांग करते हुए अपनी व अपने परिवार की जानमाल की
सुरक्षा की गुहार लगायी है।
बीवी को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराओ