समाजवादी पार्टी के बेहट विधान सभा अध्यक्ष रागिब अली ने बसपा में जाने की अफवाओं को एक सिरे से नकारते हुए कहा कि सपा के अलावा किसी भी दल मे जाने का कोई इरादा नही है, एम,पी साहब से हमारे अच्छे संबंध हैं शादी विवाह में अक्सर मुलाकात होती रहती है, में इस तरह की अफवाह का सिरे खंडन करता हूं, समाजवादी पार्टी के कार्य कर्ता भी अच्छे से समझते है कि समाजवदी पार्टी के अलावा कोई भी राजनीतिक दल भाजपा का मुकाबला करने की स्थिति में नही है,और ये बात हम 2022 में साबित करेंगे, रागिब अली का कहना है कि तमाम साथी आखरी सांस तक उमर अली खान और समाजवादी पार्टी के प्रति वफादारी और मजबूती से पार्टी में रहकर ही इन अफवाह फैला ने वाली ताकतों का मुकाबला करते रहेंगे, इस तरह की अफवाहें उड़ाने वाले वो लोग हैं जिनको जनता ने नकार दिया है और अब वो इस तरह की अफवाहें उड़ाकर ख़ुद को और अपने चंद साथियों को खुश करना चाहते हैं,
बसपा में जाने की बात मात्र "अफवाह," रागीब अली