सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन के समक्ष
दर्जनों लोगों ने बहुजन समाजवादी पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में
शामिल होने की घोषणा की जिससे देवबंद विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी
पार्टी को मजबूती मिलेगी
देवबंद कस्बे में आयोजित कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के दर्जनों
नेताओं ने समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए सपा
जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन के सम्मुख समाजवादी पार्टी में शामिल होने की
घोषणा की जिनका सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसेन ने माल्यार्पण कर स्वागत
किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन ने
कहा कि समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को पूरा मान
सम्मान देने का काम किया जाएगा और उनके सम्मान में भी प्रकार की कमी नहीं
आने दी जाएगी उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सर्व समाज व सर्व
सम्प्रदाय की पार्टी है जो सदैव पिछड़े दलितों अल्पसंख्यकों किसान व
मजदूरों की आवाज उठाने का काम करती है उन्होंने कहा कि आज देश में प्रदेश
की जनता भाजपा की विरोधी नीतियों से त्रस्त है तथा समाजवादी पार्टी की ओर
आशा भरी नजरों से देख रही है उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में
समाजवादी पार्टी ही भारतीय जनता पार्टी का बेहतर विकल्प साबित होगी
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह समाजवादी पार्टी बूथ स्तर तक
मजबूत बनाने का काम करें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी
की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई जा सके
कार्यक्रम मे मोहम्मद शकील,हाजी यूसुफ, हाजी शब्बीर, मुस्तकीम, असलम,
फारुख, सद्दाम अहमद, वसीम,नौशाद, महबूब आदि ने सपा की सदस्यता ग्रहण कीरह
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन
बान्दुखेड़ी,परविंदर चेयरमैन,तोफिक जग्गी,डॉ अजीत जसवीर बाल्मीकि नरेंद्र
चेयरमैन आदि मौजूद रहे
बसपा छोड़ सपा में शामिल हुए लोगों का हुआ जोरदार स्वागत