बालिका और महिलाएं स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें: जिला कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत गोदभराई कार्यक्रम आयोजित


सहारनपुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी आदरणीय श्रीमती आशा त्रिपाठी ने कहा कि
बालिकाओं  और महिलाओ को अपने आप अपनी साफ सफाई रखें। स्वच्छता का पूरा
ध्यान दें तथा सप्ताह में प्रतिदिन आयरन फोलिक एसिड की गोलियां ले उसके
बाद नींबू पानी का सेवन करें ताकि आयरन का अवशोषण आपके शरीर में हो सके
और आपको आने वाले भविष्य में एनीमिया जैसी घातक बीमारी ना हो। उन्होंने
सहजन के वृक्ष के फल-फूल को ग्रहण करने वाले व्यक्ति को कभी भी एनीमिया
नहीं होता है। एनीमिया का अचूक और रामबाण इलाज है सहजन की पत्तियां और
सहजन का फल। इस वृक्ष में अनेक प्रकार के विटामिन पाए जाते हैं इसका सेवन
करने वाले व्यक्ति को कभी भी किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होती है।
राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2020 के अंतर्गत गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन
विकासख् ांड नानौता के आंगनवाड़ी केंद्र बुन्दुगढ में गोदभराई कार्यक्रम
के अवसर पर समारोह को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि रक्त की कमी
के लक्षण, उपाय और जांच के बारे में, महिलाओ को खानपान के बारे में तथा
किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य और साफ सफाई के बारे में विस्तृत जानकारी
दी। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को बताया गया कि आप आंगनवाड़ी केंद्र
द्वारा दिए गए पोषाहार की विभिन्न प्रकार की रेसिपी बनाते हुए उसका सेवन
करें। यह अत्यंत गुणों से भरपूर है इसमें सभी विटामिन मौजूद है इसके सेवन
से ही कुपोषण से मुक्ति पाई जा सकती है। लाभार्थी अपने बच्चों का विशेष
ध्यान दें। कोविड-19 के अंतर्गत सामाजिक दूरी को बनाए रखें और मास्क का
प्रयोग करें।
श्रीमती आशा त्रिपाठी ने कहा कि जनपद में राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम के
कैलेंडर के अनुसार सभी केंद्रों पर गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया
जाना है। जनपद में कुल 5054 महिलाओं जिनका गर्भधारण समय 3 माह का है ,का
गोदभाई कार्यक्रम किया गया है। केंद्र पर 8 महिलाओं की गोद भराई की गई
तथा उनके द्वारा स्टाल का निरीक्षण भी किया गया कार्यकत्री श्रीमती सुदेश
द्वारा भारतीय सुंदर रेसिपी बनाकर के प्रदर्शित किया गया था जिसमें आयरन
से भरपूर तत्वों का समावेश था, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती शिमला
चौधरी द्वारा मंच का संचालन किया गया इसके अतिरिक्त वृक्षारोपण किया गया
कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी 8 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करायी गयी ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सहारनपुर के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र परिसर में
वृक्षारोपण किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र पर स्टॉल लगाए गए थे जिसमें
विभिन्न प्रकार की रेसिपी पुष्टाहार द्वारा बनाई गई थी, स्टॉल का भी
निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, बाल विकास परियोजना अधिकारी
शीमला, मुख्य सेविका सुरेखा उपस्थित रही।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image