सहारनपुर/ अपर जिला मजिस्ट्रेट ( न्यायिक ) सहारनपुर ने जनपद के तीन कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध धारा-3 गुण्डा एक्ट की त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 माह के लिये जिला बदर कर दिया।
हम आपको बता दे,कि इस वक्त प्रशासनिक अमला कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध कुछ ज्यादा ही सख्त है,यही कारण है,जो आज बड़े से बड़े अपराधी जैल की सलाखो के पिछे है।इस वक्त पुलिस कुख्यात अपराधियों को कही से कही तक भी बख्श नही रही है।तथा नामी ग्रामी कुख्यात अपराधियों की लिस्ट शासन एवम प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा रही है।इसी लिस्ट के आधार पर आज सुबह अपर जिला मजिस्ट्रेट ( न्यायिक ) द्वारा 3 कुख्यात अपराधियों को जिला बदर किया।जिला बदर होने वाले अपराधियों मे अनूप पुञ ओम प्रकाश निवासी ग्राम पुण्डेन थाना गागलहेडी,विपिन पुञ ओम प्रकाश ग्राम पुण्डेन थाना गागलहेडी एवम उज्ज्वल सैनी पुञ नीटू सैनी निवासी कस्बा चिलकाना इन सभी को छह महिने के लिये जिले से बाहर कर दिया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ( न्यायिक ) ने 3 कुख्यात अपराधियों को 6 माह के लिये किया जिला बदर