कोटा 29 सितम्बर । अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ में एडवोकेट अन्सार इन्दौरी को राजस्थान राज्य कमेटी में कानूनी सलाहकार बनाया गया है। प्रदेशाध्यक्ष सीमा भाटी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल की सहमति से अन्सार इन्दौरी का मनोयन इस पद पर किया है।सीमा भाटी ने बताया कि उनका संगठन उर्दू भाषा के विकास के लिए कार्य करता है। इसके साथ उर्दू शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए भी संगठन राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत है। प्रदेश में उर्दू ज़बान के और इसे ज़िंदा रखने वाले शिक्षकों के हालात बद से बदतर होते जा रहें हैं । मौजूदा स्थितियों में सुधार के लिए प्रदेश की ये नई टीम नये हौंसलो,नई ऊर्जा और नई योजनाओं के साथ कार्य करेगी । अन्सार इन्दौरी को संगठन में कानूनी सलाहकार बनाए जाने पर मकसूद अन्सारी नीलू, अरशद बेग,रईस गुड्डू, हाफिज़ इमरान,एड.राजा महोबिया, अमर राणावत,इमरान खान,एडवोकेट फैसल सहित कई साथियों ने खुशी का इज़हार करते हुए अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ को धन्यवाद दिया है।
भवदीय
अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ में एडवोकेट अन्सार इन्दौरी को राजस्थान राज्य कमेटी में कानूनी सलाहकार बने