सहारनपुर। जिला मजिस्टेट अखिलेश सिंह ने पिछले 14 दिनों में जनपद के 17
थाना क्षेत्रों के 93 स्थानों पर कोई कोरोना वायरस संक्रमित न पाए जाने
के चलते हुए हॉट स्पॉट क्षेत्रों में कन्टेनमेंट की कार्यवाही को समाप्त
कर दिया गया है।
श्री अखिलेश सिंह ने आज यहां इस आश्य का आदेश जारी करते हुए यह जानकारी
दी। उन्होने बताया कि जिन थाना क्षेत्रों में पिछले 14 दिन से कोई कोरोना
पॉजीटिव नही मिला है उनमें से कन्टेनमेंट की कार्यवाही समाप्त की गयी है।
जिन थाना क्षेत्रों में कन्टेंमेंट की कार्रवाही समाप्त की गई है, उनमे
थाना सदर बाजार के अन्तर्गत डी0आर0मैमोरियल स्कूल के सामने पंत विहार,
साहिब जी नगर सुनीत कुमार वाली गली, खलासी लाइन पुरानी कालोनी हनुमान
मन्दिर के पास, ए69 वाली गली अम्बेडकर पुरम निकट बुध विहार, ए17 वाली गली
नवीन नगर, सेंट मैरी स्कूल कैंपस मिशन कम्पाउण्ड, पंजाबी बाग निकट
वैष्णों धाम, प्रदीप विहार रामकुमार के सामने वाली गली, हकीकत नगर निकट
जगदंबा मन्दिर, थाना गागलहेडी के अन्तर्गत मैन चौराहे वाली गली ग्राम
माल्ली, मौ0 मौलवी साहब वाला कैलाशपुर, मौ0 छोटी धोबी वाली गली कैलाशपुर,
नूर मस्जिद के पास पीठ वाला रोड कैलाशपुर, भूरा बांस वाली गली कैलाशपुर,
शिव मन्दिर वाली गली कैलाशपुर, गुप्पन रोड वाली गली कैलाशपुर, जुमा
मस्जिद वाली गली कैलाशपुर, सुमारों वाली गली कैलाशपुर, पठानों वाली गली
कैलाशपुर, पूर्व प्रधान के सामने वाली गली शरबतपुर, रविदास मन्दिर वाली
गली ग्राम हसनपुर, कुरेशियों वाला मोहल्ला कैलाशपुर, हरिजनों वाली गली
ग्राम बुडढा खेडा अहीर, थाना कुतुबशेर के अन्तर्गत निकट सर्किट हाउस के
पास गोपाल नगर, इन्फैक्ट पब्लिक स्कूल के पास प्रकाश लोक कालोनी, लक्ष्मी
नारायण मन्दिर के पास विजय नगर, 1/104 संजय प्रोविजन स्टोर के पास,
हनुमन्थ सीटी ग्राम मानकमऊ, मोहल्ला नंबर मन्दिर वाली गली चन्दोबाई
कालोनी, ए88 इन्द्रा कालोनी निकट मैदा मिल, थाना कोतवाली नगर के अन्तर्गत
माधोनगर विष्णु मन्दिर के सामने, राजीव का मकान बाजार वाली गली मेन रोड
लोहानी सराय, विजय टाकिज निकट पिंचग्रो स्कूल के पास, गुरूद्वारे के
सामने नुमाईश कैम्प, काहरान पुरानी चुंगी निकट राजू पतंग वाला, गोपाल नगर
गोपाल मन्दिर, बाबा साईकिल वाले के पास चाय वाले के दुकान वाली गली
किशनपुरा, मयूरी ब्यूटी पार्लर के पास माधोनगर, अनेजा हास्पिटल लिंक रोड,
संतनगर आरा मशीन वाला रास्ता, भारत माता चौक के सामने वाली गली, मोहित
विहार माधोनगर, विजय टाकिज गुरूद्वारे के पीछे वाली गली, ज्वाला नगर गली
नं0 2, नुमाईश कैम्प मैगेना सैलून के सामने, विजय टाकिज गीता कालोनी,
जाफर नवाज बारात घर के सामने, दाबकी जुन्नारदार गली नंबर 2, न्यू माधव
नगर गली नम्बर 3, किशनपुरा खान मार्केट वाली गली, किशनपुरा मेडिकल वाली
गली, मेडिकल वाली गली किशनपुरा, दीपक महेश्वरी के मकान वाली गली पुराना
माधव नगर, मुकेश अरोडा के मकान वाली गली संतनगर नुमाईश कैम्प, पानी की
टंकी वाली गली नुमाईश कैम्प, शहंशाह डेयरी के सामने नवाबगंज थाना कोतवाली
देहात के अन्तर्गत कुरेशियों वाली गली ग्राम घानाखण्डी, गली नं0 2 लखनौती
खुर्द, कोलकी रांघड मन्दिर वाली गली, कोलकी रांघड मस्जिद वाली गली,
सलेमपुर भूकडी मन्दिर वाली गली, हनुमान नगर गली नम्बर 2, मन्दिर वाली गली
ग्राम खुब्बनपुर, थाना नकुड़ के अन्तर्गत बंजारान, थाना देवबन्द के
अन्तर्गत मौ0 कैलाशपुरम, नेचलगढ, मौ0 शिक्षक नगर, पट्टी वाली गली रणखडी,
कुटिया वाली गली शिवपुरी कालोनी, थाना रामपुर मनिहारान के अन्तर्गत अमजद
वाली गली मौ0 बंजारान, ओमपाल के मकान वाली गली ग्राम भांकला, रोहित के
मकान वाली गली ग्राम उमाहीं कला, थाना चिलकाना के अन्तर्गत सुरैय्या गेट
वाली गली मौ0 जाकिर हुसैन चिलकाना, जैन बाग के पास मौ0 गढी कस्बा
चिलकाना, मौ0 जाकिर हुसैन, थाना मण्डी के अन्तर्गत गांधी बुर्का हाउस
रायवाला, डा0 मनीष गर्ग वाली गली प्रतापनगर, 11/18 वाली गली प्रतापनगर,
9/119 वाली गली रानी बाजार, 21बी वाली गली गांधीनगर बाबा लालदास रोड,
पीरवाली गली नं09 निसार रोड, चक्रेश की पुरानी आटा चक्की वाली गली
मोहल्ला हरनाथपुरा, थाना मिर्जापुर के अन्तर्गत ग्राम शाहपुर गाडा
मस्जिद के पास वाली गली, कस्बा मिर्जापुर थाने के पीछे वाली गली, थाना
गंगोह के अन्तर्गत मोहल्ला मोहम्मद थाना नानौता के अन्तर्गत मोहल्ला
चाहमंजिली कोट, स्टेट बैंक कालोनी थाना जनकपुरी के अन्तर्गत पीर वाली गली
मन्दिर के पास जनक नगर, थाना नागल के अन्तर्गत पी0एन0बी0 बैंक वाली गली,
थाना बेहट के अन्तर्गत सढोली कदीम मेन बाजार वाली गली, थाना सरसावा के
अन्तर्गत मोहल्ला कानूनगोयान और बडी गली, मौहल्ला चौधरीयान, में घोषित
हॉट स्पॉट को समाप्त करते हुए कन्टेनमेंट की कार्यवाही समाप्त कर दी गयी
है।
17 थानाक्षेत्रों के 93 स्थानों पर कन्टेनमेन्ट की कार्यवाही समाप्त