चिलकाना:- कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के चलते जहां लोग घरों में बैठने को मजबूर हैं। वहीं विद्युत विभाग जमकर उपभोक्ताओं का शोषण करने में लगा हैं। जिसको लेकर दुमझेड़ा फीडर से जुड़े गांव के लोगों में रोष है।
चिलकाना क्षेत्र के दुमझेड़ा फीडर से जुड़े दर्जनों गांवों में लॉकडाउन के दौरान बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। फीडर से जुड़े उपभोक्ता सतेंद्र प्रधान, रविन्द्र चौधरी, राजीव प्रधान आदि ने कहा कि दुमझेड़ा फीडर पर मात्र कुछ घण्टे की सप्लाई देकर विभाग इतिश्री कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां फिलहाल क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते ज्यादार सरकारी कार्यालय बन्द हैं। जिसके चलते बिजली की किल्लत नही होनी चाहिए। ऐसे में विभाग द्वारा कुछ घण्टे की सप्लाई देना समझ से परे हैं। विद्युत अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर स्थिति में सुधार नही हुआ तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा ऊर्जा मंत्रालय को ट्वीट कर ऐसे बेलगाम अधिकारियों पर कारवाही के लिए निवेदन करेंगे। बनाएंगे।