सहारनपुर : थाना कुतुबशेर प्रभारी श्री विनोद कुमार को सूचना मिली कि लॉक डाउन होने के कारण मेहनत मजदूरी न कर पाने से एक परिवार भूखा है तो थाना कुतुबशेर प्रभारी श्री विनोद कुमार ने तुरन्त उनके घर जाकर भूखे परिवार को खाने का राशन वितरित किया। जिसके चलते गरीब परिवार ने थाना कुतुबशेर प्रभारी विनोद कुमार का शुक्रिया अदा करते हुए भावुक हो गया और कहा के मानवता आज भी जिंदा है अगर ऐसे पुलिस अधिकारी विभाग में हैं तो, एक और जहां पूरा देश लोक डाउन की वजह से घरों में कैद है। वहीं सभी की मदद के लिए थाना कुतुबशेर प्रभारी श्री विनोद कुमार लगातार क्षेत्र के भ्रमण पर हैं और साथ ही साथ लोगों से घरों में बने रहने की अपील भी कर रहे हैं। थाना कुतुबशेर प्रभारी श्री विनोद कुमार ने कहा कि जो ऐसे गरीब लोग हैं जिनके घरों में लॉक डाउन लागू होने के कारण वह मेहनत मजदूरी पर नहीं जा रहे हैं और उनके घरों में खाना खाने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब परिवार के लोगों को बिल्कुल भी घबराने की जरुरत नहीं है उनकी प्रशासन के द्वारा हर सम्भव मदद कराई जायेगी।
थाना प्रभारी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए लॉक डाउन के चलते एक गरीब परिवार को खाने का राशन वितरित किया