सहारनपुर: उप श्रमायुक्त सहारनपुर क्षेत्र शक्तिसेन मौर्य ने श्रम विभाग सहारनपुर क्षेत्र के अंतर्गत अपने समस्त अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने स्तर से वाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया का प्रयोग कर आम जनमानस एवं श्रमिको से लगातार ज्यादा से ज्यादा इस बात की अपील करते रहें कि लाकडाउन अवधि में वे घर से बाहर न निकले, अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे और लॉकडाउन के नियमो का पालन करें। शासन एवं प्रशासन और श्रम विभाग सदैव आपके एवं आपके परिवार के साथ खडा है। उन्होंने सहारनपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त टेड यूनियन, उधोग व्यापार मंडल सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली से भी आम जनमानस की सुरक्षा के लिए लाकडाउन को सफल बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा इस बात की सोशल मीडिया के माध्यम से अपील करने का अनुरोध किया है।
श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों और श्रमिकों को सजगता बरतने की करें अपील-उप श्रमायुक्त
• SKS NEWS भारत की बात