हरिद्वार। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग हरिद्वार ने खाद्य वितरण प्रणाली के सम्बंध
कोई भी समस्या या शिकायत होने पर लाभार्थियों द्वारा सीधे सम्पर्क करने के लिए हैल्पलाइन नम्बर01334-255125 को जारी किया है। कोई भी लाभार्थी खाद्यान आपूर्ति विभाग की समस्या के निराकरण के लिए इस नम्बर पर सूचित कर समाधान करा सकता है। यह हेल्पलाइन 01334-255125 नम्बर सातों दिन चैबीस घंटे कार्य करेगा। समस्त कार्ड धारकों को सूचित करते हुए जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने अपील की कि फोन सेवा का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को जागरूकर किया जाय